LIVE: उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही; चार की मौत, कई लापता

भारत, दुनिया, खेल और विज्ञान की सारी बड़ी खबरें, एक साथ और तुरंत.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Image File)

भारत, दुनिया, खेल और विज्ञान की सारी बड़ी खबरें, एक साथ और तुरंत. हम यह पेज लगातार अपडेट कर रहे हैं ताकि आपको दिनभर की खबरें एक साथ एक जगह मिल जाएं.- उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही; चार की मौत, कई लापता

उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही; चार की मौत, कई लापता

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार को बादल फटने से धराली गांव में विनाशकारी बाढ़ आने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लापता हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि लगातार बारिश और चुनौतीपूर्ण इलाके के बावजूद सेना, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और स्थानीय पुलिसकर्मियों ने आधी रात तक 70 लोगों को बचाने कामयाबी हासिल की.

बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें पेश आ रही हैं. द हिंदू अखबार ने मरने वालों का आंकड़ा चार बताया है और लिखा है कि दर्जनों लोग अचानक आई बाढ़ में बह गए. अखबार ने स्थानीय प्रशासन के हवाले से बताया कि होटल, गेस्ट हाउस और घरों समेत कम से कम 25 प्रतिष्ठान पूरी तरह तबाह हो गए. प्रशासन के अनुमान के मुताबिक लगभग 60-70 लोग लापता हैं या इलाके में फंसे हो सकते हैं.

राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुःख जताया है और कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य को हर तरह की मदद का भरोसा दिया है.

उत्तरकाशी जिला आपातकालीन संचालन केंद्र ने इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं: 01374222126, 01374222722, 9456556431

Share Now

\