Bangladesh Landslide: बांग्लादेश में भारी बारिश के चलते हुआ भूस्खलन, बाप-बेटी की मौत
माचार एजेंसी शिन्हुआ ने अधिकारी के हवाले से बताया कि पहाड़ी की तलहटी में रहने वाले लापता व्यक्तियों की तलाश के लिए कई वर्कर्स और वॉलंटियर्स को साइट पर तैनात किया गया
ढाका, 27 अगस्त: बांग्लादेश के बंदरगाह शहर चट्टोग्राम में रविवार सुबह भारी बारिश के चलते भूस्खलन हुआ, जिसमें एक व्यक्ति और उसकी बेटी की मौत हो गई चट्टोग्राम डिविजनल फायर सर्विस के एक वरिष्ठ अधिकारी अब्दुल्ला हारून पाशा ने कहा, "चट्टोग्राम शहर में भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन में 35 वर्षीय मोहम्मद सोहेल और उसकी सात महीने की बेटी बीबी जन्नत की मौत हो गई. यह भी पढ़े: India-Bangladesh: जल-बंटवारे विवाद पर बोली PM शेख हसीना, पानी भारत से आ रहा, हमारा बहुत नुकसान होता है
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने अधिकारी के हवाले से बताया कि पहाड़ी की तलहटी में रहने वाले लापता व्यक्तियों की तलाश के लिए कई वर्कर्स और वॉलंटियर्स को साइट पर तैनात किया गया बांग्लादेश के बंदरगाह शहर में इस महीने की शुरुआत से ही पहाड़ियों में लगातार भारी बारिश और अचानक बाढ़ देखी गई है चट्टोग्राम के कुछ हिस्सों में बाढ़ आई है मौसम ट्रैकिंग डेटा के अनुसार, शहर में बारिश का लेटेस्ट फेज बुधवार को शुरू हुआ और घटना से पांच दिन पहले चट्टोग्राम में बारिश हुई.