बांग्लादेश: BNP की सुप्रीमो खालिदा जिया ने जेल से रिहाई की अवधि और 6 महीने बढ़ाने की मांग की

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की सुप्रीमो खालिदा जिया के परिवार के सदस्यों ने सरकारी आदेश पर और छह महीने की मोहलत मांगी है. गौरतलब है कि खालिदा जिया को इस साल की शुरुआत में जेल से रिहा किया गया था. पूर्व प्रधानमंत्री के परिवार के सदस्यों ने कहा कि जिया के छोटे भाई शमीम इस्कंदर ने हाल ही में गृह मंत्रालय से इस बारे में आवेदन किया है.

पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया (Photo Credits: IANS)

ढाका, 30 अगस्त: बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की सुप्रीमो खालिदा जिया के परिवार के सदस्यों ने सरकारी आदेश पर और छह महीने की मोहलत मांगी है. गौरतलब है कि खालिदा जिया (Khaleda Zia) को इस साल की शुरुआत में जेल से रिहा किया गया था. पूर्व प्रधानमंत्री के परिवार के सदस्यों ने कहा कि जिया के छोटे भाई शमीम इस्कंदर ने हाल ही में गृह मंत्रालय से इस बारे में आवेदन किया है. देश के गृहमंत्री असदुज्जमान खान कमाल ने कहा कि उन्हें एक लिखित आवेदन मिला है और इसे कानून मंत्रालय को भेज दिया गया है.

अपना नाम न बताते हुए दस्तावेज तैयार करने वाले वकील ने कहा कि वह पत्र जिसके आधार पर बीएनपी अध्यक्ष की रिहाई सुरक्षित की गई थी, उसी पत्र को दोबारा उनके परिवार के सदस्यों द्वारा जमा किया गया. पत्र में यह उल्लेख किया गया है कि कोरोनावायरस महामारी की वजह से जि़या के घर पर रहने के कारण उनका उचित उपचार नहीं हो सका है. पूर्व प्रधानमंत्री को 776 दिनों की जेल की सजा के बाद 25 मार्च को जेल से रिहा किया गया था.

यह भी पढ़ें:

उन्हें छह महीने के लिए रिहा करने वाले सरकारी कार्यकारी आदेश के माध्यम से कहा गया था कि वह राजधानी में अपने घर पर रहेंगी और वह देश छोड़ कर कहीं नहीं जाएंगी. उनकी सजा को क्रिमिनल कोड ऑफ प्रोसीजर की धारा 401 के तहत मानवीय आधार पर निलंबित किया गया था. जिया के चिकित्सकों ने कहा कि वह गठिया, मधुमेह और नेत्ररोग और दंत रोगों से पीड़ित हैं.

Share Now

\