पाकिस्तान (Pakistan) सरकार ने 12 नवंबर को सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 550वीं जयंती ( 550th Birth Anniversary of Guru Nanak Dev ji) के मौके पर बड़ी संख्या सिख श्रद्धालु पहुंचेंगे. ठीक इससे पहले पाकिस्तान की सरकार ने वीडियो सॉन्ग जारी किया है. इसी वीडियो में खालिस्तानी अलगाववादी नेता जरनैल सिंह भिंडरावाले (Jarnail Singh Bhindranwale) का एक पोस्टर नजर आ रहा है. इसके साथ जनरल शाहबेग सिंह और अमरीक सिंह भी पोस्टर में दिखाई दे रहे हैं. जरनैल सिंह भिंडरावाले और उसके साथी ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान मारे गए थे. जो 6 जून 1984 को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में किया गया था. तब खलिस्तान की मांग उठी थी. इस वीडियो में इमरान खान और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू भी नजर आ रहे हैं.
खबरों की माने तो पाकिस्तान के पीएम इमरान खान 12 नवंबर को सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 550वीं जयंती से पहले करतारपुर कॉरीडोर का उद्घाटन कर सकते हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले ही बीएसएफ (BSF) सूत्रों का कहना है कि करतारपुर जिस नरोवल जिले में पड़ता है वहां खुफिया एजेंसियों ट्रैनिंग कैंप मौजूद हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने सहयोगी एजेंसियों से इस विषय में इनपुट मांगा है. इन ट्रेनिंग कैंपों में बड़े पैमाने पर महिला और पुरुष आतंकवादियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. इसी के साथ कई चुनौतियां भी सुरक्षाबलों के आगे खड़ी हो रही हैं. सूत्रों की माने तो पाकिस्तान के कुछ अराजक तत्वों द्वारा भारत विरोधी कारस्तानी हो अंजाम दे सकते हैं.
Official Song of Kartarpur Corridor Opening Ceremony.
(1/3) #PakistanKartarpurSpirit #KartarpurCorridor pic.twitter.com/TZTzAQMUcw
— Govt of Pakistan (@pid_gov) November 4, 2019
गौरतलब हो कि गुरुद्वारा दरबार साहिब के नाम से प्रसिद्ध करतारपुर साहिब गुरुद्वारा सिख धर्म का बड़ा तीर्थ स्थल है जहां गुरु नानक देव ने अपने जीवन के 18 साल गुजारे थे और अपना अंतिम समय भी यहीं बिताया था.