जस्टिन बीबर ने हैली बाल्डविन को किया Kiss, देखें यह रोमांटिक तस्वीर

कनाडाई गायक जस्टिन बीबर ने एक अंतरंग तस्वीर साझा की है, जिसमें वह और उनकी पत्नी हैली बाल्डविन एक-दूसरे के प्यार में डूबे और किस करते नजर आ रहे हैं.

गायक जस्टिन बीबर और बाल्डविन ( Photo Credit-Instagram )

लॉस एंजेलिस:  कनाडाई गायक जस्टिन बीबर ने एक अंतरंग तस्वीर साझा की है, जिसमें वह और उनकी पत्नी हैली बाल्डविन एक-दूसरे के प्यार में डूबे और किस करते नजर आ रहे हैं. वेबसाइट 'पीपुल डॉट कॉम' के मुताबिक, (24) वर्षीय बीबर ने इंस्टाग्राम पर एक श्वेत-श्याम तस्वीर साझा की. जिसमें वह और बाल्डविन (21) एक-दूसरे को किस करते देखे जा सकते हैं. बीबर और बाल्डविन ने सितंबर में एक गुप्त समारोह में शादी रचाई थी.

दोनों आए दिन हाथों में हाथ डाले घूमते, या सार्वजनिक रूप से किस करते कैमरों में कैद होते हैं.  दोनों अपने इस शादी को अब सार्वजनिक तौर पर लोगो को दिखा रहे हैं . जस्टिन बीबर अपने म्यूजिक एल्बम  को छोड़ कर अपनी नवविवाहित जिंदगी के मजे ले रहे हैं. पर इन दिनों उनकी पुरानी एक्स गर्लफ्रेंड सेलेना गोमेज दिमागी तौर पर बहुत ही तनाव से गुजर रही हैं जिसके कारण उनको एक खतरनाक बीमारी का सामना करना पड़ा.

 

Share Now

\