Shinzo Abe Set To Resign: जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे स्वास्थ्य कारणों से आज दे सकते हैं पद से इस्तीफा

जापान (Japan) के प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे सकते है. स्थानीय मीडिया ने पुष्टी की है की शिंजो आबे ने जापान के प्रधानमंत्री का पद छोड़ने का फैसला कर लिया है. वह आज (28 अगस्त) इसका ऐलान करने वाले है.

जापान के पीएम शिंजो आबे (Photo Credits: Getty Images)

टोक्यो: जापान (Japan) के प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे सकते है. स्थानीय मीडिया ने पुष्टी की है की शिंजो आबे ने जापान के प्रधानमंत्री का पद छोड़ने का फैसला कर लिया है. वह आज (28 अगस्त) इसका ऐलान करने वाले है.

जापान की राष्ट्रीय प्रसारक एनएचके (NHK) के मुताबिक जापानी पीएम शिंजो आबे अपने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दे रहे है. दरअसल आबे अपने स्वास्थ्य स्थिति के बिगड़ने के कारण जापानी सरकार को होने वाली समस्याओं से बचना चाहते है.

प्रधानमंत्री शिंजो आबे अपने इलाज के लिए हाल ही में दो बार अस्पताल भी गए थे. जिस वजह से उनके स्वास्थ्य और कार्यकाल के बारे में अटकलें तेज हो गई थीं. शिंजो आबे वर्षों से पुरानी बीमारी अल्सरेटिव कोलाइटिस (Ulcerative Colitis) से जूझ रहे हैं. जापान और अमेरिका ने आउटर स्पेस में सहयोग बढ़ाने पर की बातचीत

इसी महीने आबे को एक कार से तोक्यो स्थित केइओ यूनिवर्सिटी अस्पताल जाते हुए देखा गया था हालांकि वह कुछ घंटे बाद बाहर आ गए थे. अस्पताल जाने को लेकर सवाल पूछे जाने पर शिंजो आबे ने पत्रकारों से कहा था कि वह सामान्य जांच के लिए गए थे. उन्होंने कहा "मैं जांच के लिए गया था ताकि सुनिश्चित कर सकूं की मैं बिल्कुल स्वस्थ हूं.’’ जांच के बारे में अन्य सवालों का जवाब दिए बगैर उन्होंने जाते-जाते कहा ‘‘मैं अब काम करने जा रहा हूं, आशा करता हूं कि आगे भी कड़ी मेहनत करता रहूंगा. धन्यवाद.’’

Share Now

\