Israel Hamas War: 19 महीने बाद हमास की कैद से छूटे इजराइली-अमेरिकी सैनिक एडन अलेक्जेंडर, गाजा से लौटे अपने वतन; परिवार ने दौड़कर लगाया गले (Watch Video)
Photo- DD News

Hamas To Release US-Israeli Hostage: गाजा में 19 महीने तक हमास की कैद में रहे इजराइली-अमेरिकी सैनिक एडन अलेक्जेंडर आखिरकार सोमवार को आजाद हो गए और अपने वतन इस्रायल लौट आए. इजराइली रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की है कि अलेक्जेंडर को गाजा से छुड़ाने के बाद दक्षिणी इजराइल स्थित रे’इम सैन्य अड्डे पर लाया गया, जहां वह अपने परिवार से मिले. उनका परिवार कुछ ही घंटे पहले अमेरिका से इजराइल पहुंचा था. एडन की रिहाई अमेरिका और हमास के बीच सीधे संवाद के जरिए संभव हो सकी.

गाजा में रिहाई से पहले की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें एडन काले टी-शर्ट और बेसबॉल कैप में दिखाई दे रहे हैं. उनके साथ हथियारबंद हमास के सदस्य और रेड क्रॉस की एक महिला भी नजर आ रही हैं.

ये भी पढें: गाजा में शरणस्थल पर इजराइल के हमले में 16 लोगों की मौत

19 महीने बाद हमास की कैद से एडन अलेक्जेंडर

अलेक्जेंडर को देखभाल के लिए अस्पताल ले जाया गया

अलेक्जेंडर को सौंपे जाने की तस्वीरें जारी

ट्रंप और नेतन्याहू ने परिवार को दी बधाई

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "ट्रुथ सोशल" पर लिखा, "एडन अलेक्जेंडर, आखिरी जीवित अमेरिकी बंधक को रिहा किया गया है. उनके माता-पिता, परिवार और दोस्तों को बधाई."

वहीं, इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, “पूरा देश एडन को गले लगाता है. हमारी सरकार हर बंधक और लापता व्यक्ति को वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है. चाहे वे जीवित हों या शहीद. हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक सभी घर नहीं लौटते.”

बंधकों कि रिहाई पर हमास ने क्या कहा?

इजराइली स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रवक्ता शिरा सोलोमन ने बताया कि एडन की प्राथमिक चिकित्सा जांच की जा रही है. इसके बाद उन्हें तेल अवीव के इचिलोव अस्पताल में स्थानांतरित किया जाएगा, जहां उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से पूरी देखभाल दी जाएगी.

हमास के अल-कसम ब्रिगेड ने बयान जारी कर कहा कि एडन की रिहाई मध्यस्थों की उस कोशिश का हिस्सा है, जो युद्धविराम, मानवीय राहत और गाजा में सहायता पहुंचाने के लिए की जा रही है.

7 अक्टूबर 2023 को हुआ था हमला

बता दें, एडन 7 अक्टूबर 2023 को उस समय हमास के हमले में पकड़े गए थे, जब हमास ने इस्रायल पर हमला कर करीब 1,200 लोगों की हत्या की और 251 लोगों को अगवा कर लिया था. अब केवल 58 बंधक गाजा में बचे हैं, जिनमें से 20 के जीवित होने की संभावना है.

गाजा में स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अक्टूबर 2023 से अब तक इजराइली हमलों में 52,862 फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है और 1,19,648 लोग घायल हुए हैं.