इजरायल के बेर्शेबा शहर के सेंट्रल बस स्टेशन पर रविवार को हुए एक आतंकवादी हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 10 अन्य लोग घायल हो गए. इजरायली पुलिस ने जानकारी दी कि इस हमले में हमलावर को गोली मारकर ढेर कर दिया गया. इजरायल की राष्ट्रीय आपातकालीन सेवा 'मगेन डेविड अडोम' (MDA) ने बताया कि उनके पैरामेडिक्स घटनास्थल पर घायलों का इलाज कर रहे थे. घायल लोगों में से एक व्यक्ति की हालत गंभीर से मध्यम बताई गई है, जबकि चार लोग मध्यम अवस्था में और तीन लोग मामूली चोटों के साथ बेर्शेबा के सोरोका मेडिकल सेंटर में भर्ती कराए गए हैं.
Israel Iran War: ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने कहा, इजरायल पर हमले 'कानूनी, वैध'
हाल के दिनों में दूसरा बड़ा हमला
यह इजरायल में पिछले एक हफ्ते के अंदर दूसरी सामूहिक गोलीबारी की घटना है. इससे पहले 1 अक्टूबर को तेल अवीव के जाफा इलाके में गोलीबारी की घटना सामने आई थी, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई थी और 7 अन्य घायल हो गए थे. उस हमले में भी इज़राइली पुलिस ने हमलावरों को मार गिराया था.
इजरायली पुलिस के मुताबिक, बेर्शेबा के बस स्टेशन पर हुए इस हमले के बाद हमलावर को तुरंत पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में मार गिराया. इस हमले ने देश में सुरक्षा की स्थिति को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर दी है. लगातार बढ़ रही हिंसक घटनाएं इजरायल के लिए चुनौती बनी हुई हैं.