Israel-Hamas War: इजराइल का गाजा बॉर्डर पर कब्जा, हमास ने बंधक बनाए गए 150 नागरिकों को मारने की दी धमकी

हमास और इजराइल के बीच छिड़ी जंग भयानक रूप ले चुकी है. शनिवार से चल रही इस लड़ाई में अब तक हजारों लोग मारे जा चुके हैं. इस जंग के परिणाम कितने और कितने भयानक होने वाले है इसकी तस्वीर अभी से साफ है.

Israel-Hamas War | Photo: X

Israel-Hamas War: हमास और इजराइल के बीच छिड़ी जंग भयानक रूप ले चुकी है. शनिवार से चल रही इस लड़ाई में अब तक हजारों लोग मारे जा चुके हैं. इस जंग के परिणाम कितने और कितने भयानक होने वाले है इसकी तस्वीर अभी से साफ है. इस बीच इजराइली सेना ने घोषणा की कि उन्होंने गाजा के बॉर्डर पर कब्जा कर लिया है. रातभर में इजराइली सेना ने गाजा में 200 जगहों को निशाना बनाया. इजराइल के एक्शन पर हमास ने बंधक नागरिकों की हत्या की धमकी दी है. हमास ने कहा, बगैर चेतावनी के हमारे लोगों पर हर हमले का जवाब बंधक नागरिकों को मारकर दिया जाएगा. Israel Hamas War: गाजा बना कब्रिस्तान! हमास ने इजरायल में मचाई तबाही.

एजेदीन अल-कासिम ब्रिगेड्स ने इजरायल को धमकी दी. हमास ने कहा कि अगर बिना पूर्व चेतावनी के नागरिकों को निशाना बनाकर हमले किए जाते हैं, तो वह बंधक बनाए गए इजराइलियों को मौत के घाट उतार देगा. इस युद्ध में दोनों पक्षों के करीब 1,600 लोगों की मौत हो चुकी है.

चरमपंथी समूह हमास की सैन्य शाखा ने धमकी दी है कि जब-जब इजराइल गाजा के नागरिकों को उनके घरों में ‘‘बिना किसी पूर्व चेतावनी’’ के निशाना बनाएगा, वह तब-तब एक इजराइली बंधक नागरिक की हत्या करेगा. कासम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने सोमवार रात जारी एक ऑडियो संदेश में कहा कि पिछले कुछ घंटों में इजराइल ने असैन्य क्षेत्रों पर भीषण हमले किए और इन हमलों में लोगों के घर नष्ट हो गए.

उसने कहा, ‘‘हमने इसे खत्म करने का फैसला किया है और अब हम घोषणा करते हैं कि हमारे लोगों को उनके घरों में बिना किसी पूर्व चेतावनी के जब-जब निशाना बनाया जाएगा, हमारे द्वारा बंधक बनाए गए आम नागरिकों में से किसी एक को तब-तब मौत के घाट उतारा जाएगा.’’

इजराइली सेना ने कहा कि एक अप्रत्याशित हमले के बाद जारी युद्ध के चौथे दिन सीमा पर पूर्ण नियंत्रण पा लिया गया है. सेना के प्रवक्ता रिचर्ड हेक्ट ने बताया कि देर रात से हमास का एक भी आतंकवादी इजराइल में दाखिल नहीं हुआ है हालांकि घुसपैठ अभी भी संभव हो सकती है. बीते चार दिनों में इजराइल ने 900 सैनिकों और नागरिकों के मारे जाने की और फलस्तीनी अधिकारियों ने गाजा और वेस्ट बैंक में करीब 700 लोगों की मौत की सूचना दी है.

Share Now

\