Israel-Iran Conflict: एक और जंग? ईरान के साथ बढ़ते तनाव के बीच इजरायल में GPS ब्लॉक, सैनिकों की छुट्टियां कैंसल
इजरायल और हमास के बीच छह महीने से जंग जारी है और अब इजरायल और ईरान के बीच भी बढ़ते तनाव को देखकर लग रहा है कि एक और जंग सामने खड़ी है. माना जा रहा है कि ईरान कभी भी इजरायल पर हमला कर सकता है.
तेल अवीव: इजरायल और हमास के बीच छह महीने से जंग जारी है और अब इजरायल और ईरान के बीच भी बढ़ते तनाव को देखकर लग रहा है कि एक और जंग सामने खड़ी है. माना जा रहा है कि ईरान कभी भी इजरायल पर हमला कर सकता है. संभावित हमले को लेकर इजरायल ने तैयारी भी शुरू कर दी है. ईरान के साथ बढ़ते तनाव के बीच इजरायल में जीपीएस ब्लॉक कर दिया गया है ताकि मिसाइल या ड्रोन हमले को निष्क्रिय किया जा सके. इजरायल ने सभी सैनिकों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. साथ ही रिजर्व सैनिकों को भी बुला लिया गया है. एयरस्ट्राइक का बदला! ईरान अगले 48 घंटों में इजरायल पर करेगा हमला? बमबारी के बाद CIA ने दी चेतावनी.
इजरायल रक्षा बलों (IDF) ने घोषणा की है कि वह कॉम्बैट यूनिट में काम करने वाले सभी सैनिकों की सभी छुट्टियां रद्द कर रहा है. इससे एक दिन पहले वायु रक्षा यूनिट्स को मजबूत करने के लिए रिज़र्व में रखे गए बलों को भी बुलाया गया है. स्थिति की गंभीरता का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि ईरान के संभावित हमले से बचने के लिए तेल अवीव में फिर से शेल्टर खोले जा रहे हैं.
इजरायल और ईरान के बीच क्यों बढ़ा तनाव
यह तनाव सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरान के कॉन्सुलेट पर हवाई हमले से हुई. ये हमला 1 अप्रैल को हुआ था. सीरिया की राजधानी के ईरानी राजनयिक परिसर में हुए इस हमले में ईरानी सेना के कमांडर जनरल मोहम्मद रेजा जहोदी की मौत हो गई थी. इस हमले में 13 लोगों की मौत हुई, जिनमें 6 सीरियाई नागरिक थे. ईरान ने इस हमले का जवाब देने की चेतावनी दी है.
इस हमले के लिए ईरान ने इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है. ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई ने कहा कि इस हमले का ऐसा जवाब दिया जाएगा कि उन्हें अपने किए पर पछतावा होगा.