Indonesia Plane Crash: श्रीविजया एयरलाइंस के लापता विमान के क्रैश होने की आशंका, समंदर में दिखा मलबा- 62 यात्री थे सवार

इंडोनेशिया में लापता हुए विमान के क्रैश होने की आशंका

श्रीविजया एयरलाइंस विमान (Photo Credits: Twitter)

जर्काता: इंडोनेशिया की राजधानी जर्काता से शनिवार को उड़ान भरने के बाद श्रीविजया एयरलाइंस (Sriwijaya Airilnes) का विमान SJY 182 लापता हो गया. जिससे संपर्क करने की काफी कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो सका. इस बीच मीडिया के हवाले से खबर हैं कि यात्रियों से भरा विमान समुद्र में क्रैश हो गया है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, उत्तरी जकार्ता में द्वीपों की श्रृंखला ''थाउजैंड द्वीप समूह'' में मछुआरों ने शनिवार दोपहर को कुछ लोहे के टुकड़े देखे हैं, जिनके बारे में माना जा रहा है कि ये विमान के हिस्से हो सकते हैं. हालांकि श्रीविजया एयरलाइंस की तरफ से अब तक विमान के क्रैश होने के बारे में अधिकारिक बयान नहीं आया हैं. लेकिन कहा जा रहा है कि विमान क्रैश हो गया हैं.

क्रैश विमान के बारे में 56 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स सवार थे. ये विमान पोंटियानक की तरफ जा रहा था, जो पश्चिम कालीमंतन की प्रांतीय राजधानी है. लेकिन उड़ान भरने के बाद वह समुद्र में जाकर गिर गया. खबरों के मुताबिक क्रैश हुआ बोइंग विमान 26 साल पुराना था. प्लेन ने इंडोनेशिया के पश्चिमी कालिमांतान प्रांत के पॉन्टियानाक के लिए उड़ान भरी थी. यह भी पढ़े: Sriwijaya की विमान SJ182 इंडोनेशिया के जकार्ता से उड़ान भरने के बाद संपर्क टूटा

रॉयटर्स के मुताबिक बचावकर्मियों ने कहा है कि शहर के समुद्र में विमान का संदिग्ध मलबा मिला है. इरावती ने एक बयान में कहा, ''राष्ट्रीय खोज एवं बचाव एजेंसी और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा समिति के साथ समन्वय स्थापित कर लापता विमान की तलाश की जा रही है. जकार्ता से पोंटियनाक जाने वाले विमान की अधिकतर यात्रा जावा समुद्र के ऊपर से ही गुजरती है. अब तक लापता विमान के बारे में कोई सुराग नहीं मिल सका है.

बता दें कि इसके पहले अक्टूबर 2018 में जकार्ता से उड़ान भरने के चंद मिनट बाद ही लायन एयर का बोइंग 737 मैक्स8 विमान जावा समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें सवार 189 लोगों की मौत हो गई थी. श्रीविजय एयर इंडोनेशिया की सस्ती उड़ान सेवाओं में शामिल है जोकि दर्जनों घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन करती है.  (इनपुट भाषा)

 

Share Now

\