India at UN: गाजा संकट पर भारत ने जताई चिंता, कहा- केवल 'दो राष्ट्र समाधान' ही स्थायी शांति का रास्ता

गाजा पट्टी के संकट को लेकर भारत ने एक बार फिर चिंता जाहिर की है. गाजा संकट पर UNGA ब्रीफिंग में संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने कहा, "जहां तक भारत का सवाल है, हम गाजा में लगभग पांच महीने से चल रहे संघर्ष से बहुत परेशान हैं.

Representative of India to the UN, Ruchira Kamboj

गाजा पट्टी के संकट को लेकर भारत ने एक बार फिर चिंता जाहिर की है. गाजा संकट पर UNGA ब्रीफिंग में संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने कहा, "जहां तक भारत का सवाल है, हम गाजा में लगभग पांच महीने से चल रहे संघर्ष से बहुत परेशान हैं. यह इंसानियत पर संकट जैसा है जो कि गहराता जा रहा है. इजरायल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष के कारण बड़े पैमाने पर नागरिकों, विशेषकर महिलाओं और बच्चों की जान चली गई है...यह बिल्कुल अस्वीकार्य है. हमने संघर्ष में नागरिकों की मौत की कड़ी निंदा की है. Israel Gaza War: इजराइली हमले में मदद के लिए इंतजार कर रहे कई गाजावासी मारे गए- हमास.

भारत की प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने कहा, आतंकवाद के सभी स्वरूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ भारत का दीर्घकालिक और समझौता न करने वाला रुख है. हम सभी बंधकों की तत्काल और बिना शर्त रिहाई की मांग करते हैं. यह जरूरी है कि इसे रोकने के लिए गाजा के लोगों को मानवीय सहायता तुरंत बढ़ाई जाए.

उन्होंने कहा, भारत दो-राज्य समाधान का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है जहां फिलिस्तीनी लोग इजरायल की सुरक्षा जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित सीमाओं के भीतर एक स्वतंत्र देश में स्वतंत्र रूप से रह सकें.

कमला हैरिस ने किया तत्काल युद्धविराम का आह्वान

अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने गाजा में कम से कम अगले छह सप्ताह के लिए तत्काल युद्धविराम का आह्वान किया है. उन्होंने इजरायली सरकार से युद्ध से तबाह हुए इलाके में सहायता की आपूर्ति बढ़ाने के लिए ‘‘और प्रयास’’ करने की अपील की है.

हैरिस ने कहा, ‘‘हमास ने इजराइल के लोगों के लिए जो खतरा पैदा किया है, उसे नष्ट किया जाना चाहिए और गाजा में विशाल पैमाने पर हो रही पीड़ा को देखते हुए कम से कम अगले छह सप्ताह के लिए तत्काल युद्धविराम होना चाहिए जिस पर अभी वार्ता हो रही है.’’

युद्धविराम चाहता है हमास

कमला हैरिस ने कहा, ‘‘हमास का दावा है कि वह युद्धविराम चाहता है. समझौते पर बातचीत जारी है और हमने कहा है कि हमास को उस समझौते पर राजी होना होगा. आइए, युद्ध विराम करते हैं. आइए, बंधकों को उनके परिजन से मिलाते हैं. आइए, गाजा के लोगों को तत्काल राहत मुहैया कराते हैं.’’

Share Now

\