Imran Khan की पूर्व पत्नी रेहम खान पर हुआ जानलेवा हमला, सरकार पर साधा निशाना

रेहम ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "मैं एक आम पाकिस्तानी की तरह पाकिस्तान में ही जीना और मरना चाहती हूं. चाहे फिर मुझ पर कायराना हमला किया जाए या बीच सड़क पर कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जाएं. इस तथाकथित सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. मैं अपने देश के लिए गोली खाने को भी तैयार हूं."

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की पूर्व पत्नी रेहम खान (Reham Khan) रविवार देर रात इस्लामाबाद (Islamabad) में हुए एक हमले में बाल-बाल बच गईं. समा टीवी की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. इमरान की पूर्व पत्नी ने एक ट्वीट में यह दावा किया है. रेहम खान पर ने बताया कि यह हमला तब हुआ, जब वह अपने भतीजे की शादी से लौट रही थीं. रेहम खान ने बताया कि दो बाइक सवार लोगों ने बंदूक की नोक पर उनकी कार रुकवाने की कोशिश की. यही नहीं, रेहम ने इमरान सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा कि क्या यही है इमरान खान का नया पाकिस्तान? Imran Khan ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अफगानिस्तान के साथ सकारात्मक बातचीत की अपील की

उन्होंने कहा, "तथाकथित सरकार को इसके लिए (हमले) जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए."

अपने एक ट्वीट में रेहम खान ने लिखा, "मैं अपने भतीजे की शादी से लौट रही थी, जब मेरी कार पर कुछ लोगों ने फायरिंग की और दो बाइक सवार लोगों ने बंदूक की नोक पर मेरी गाड़ी रोकने की कोशिश की. मैंने अपनी गाड़ी बदली. मेरा सुरक्षाकर्मी और ड्राइवर कार के भीतर ही मौजूद थे. क्या यही इमरान खान का नया पाकिस्तान है? कायरों, लुटेरों और लालची के देश में आपका स्वागत है."

रेहम ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "मैं एक आम पाकिस्तानी की तरह पाकिस्तान में ही जीना और मरना चाहती हूं. चाहे फिर मुझ पर कायराना हमला किया जाए या बीच सड़क पर कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जाएं. इस तथाकथित सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. मैं अपने देश के लिए गोली खाने को भी तैयार हूं."

रिपोर्ट में कहा गया है कि रेहम ने अपने ट्विटर हैंडल पर कई अपडेट देते हुए शिकायत की कि उन्हें और उनके कर्मचारियों को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा.

उन्होंने सोमवार सुबह ट्वीट किया, "सुबह के नौ बजे हैं. मेरे पीएस (निजी सचिव) और टीम ने एक मिनट की भी नींद नहीं ली है और अभी भी शम्स कॉलोनी पुलिस स्टेशन, इस्लामाबाद में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। जांच जारी है."

सुबह 10 बजे रेहम ने थाने में दर्ज अपनी शिकायत की कॉपी साझा की. इसमें कहा गया है कि वे रावलपिंडी-इस्लामाबाद राजमार्ग पर आईजेपी रोड के पास थे, जब दो लोगों ने बंदूक की नोक पर उन्हें रोकने की कोशिश की. आरोपियों की उम्र 25 से 30 साल के बीच बताई गई है. उन्होंने कहा कि वे अब प्राथमिकी का इंतजार कर रहे हैं.

Share Now

\