Imran Khan Loses Trust Vote: पाकिस्तान में गिर गई इमरान सरकार, जानें कौन है शाहबाज शरीफ जो बनेंगे नए प्रधानमंत्री

पाकिस्तान में इमरान सरकार आखिरकार गिर गई. अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान इमरान के खिलाफ 174 वोट मिले. पीएमएलएन के नेता शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री होंगे. रविवार दोपहर दो बजे सदन की बैठक बुलाई जा सकती है.

इमरान खान (Photo Credits: Twitter)

Imran Khan Loses Trust Vote, 10 अप्रैल: पाकिस्तान (Pakistan) में इमरान सरकार आखिरकार गिर गई. अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान इमरान के खिलाफ 174 वोट मिले. पीएमएलएन के सांसद के स्पीकर का चार्ज संभालने के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराई गई. वोटिंग के दौरान इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी के सांसद सदन से बाहर चले गए. अविश्वास प्रस्ताव जीतने के बाद पीएमएल-एन के शाहबाज शरीफ ने कहा कि "हम किसी को जेल नहीं भिजवाएंगे."

पीएमएलएन के नेता शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री होंगे. रविवार दोपहर दो बजे सदन की बैठक बुलाई जा सकती है. बताया जा रहा है कि इसी बैठक में प्रधानमंत्री चुने जा सकते हैं.  शाहबाज शरीफ फिलहाल पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता हैं. वो पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के मौजूदा अध्यक्ष हैं और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई हैं. शहबाज शरीफ 1998-99 और फिर 2008 से 2018 तक पाकिस्तानी के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री थे.

2018 में पाकिस्तान में आम चुनाव हुए. इस चुनाव में PML-N ने शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया. हालांकि, इस चुनाव में इमरान खान की (PTI) पार्टी की जीत हुई. शहबाज शरीफ विपक्ष के नेता चुने गए.

इसी बीच खबर है कि इमरान खान के सचिव तबादला कर दिया गया है. वहीं इमरान की पार्टी पीटीआई के समर्थकों का नेशनल असेंबली के बाहर प्रदर्शन शुरू हो गया है. इससे पहले लाहौर में भी इमरान के समर्थक सड़कों पर उतर गए थे. वोटिंग से पहले पाकिस्तान के नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि मैं इमरान खान के साथ धोखा नहीं दे सकता. मैंने 26 साल की उम्र में पार्टी ज्वाइन थी. बड़े भावुक स्पीच के साथ उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

इस्लामाबाद हाईकोर्ट में इमरान खान, फवाद चौधरी और शाह महमूद के खिलाफ भी याचिका दायर की गई है. तीनों का नाम एग्जिट कंट्रोल लिस्ट (ECL) लिस्ट में डाले जाने की मांग की गई है. याचिका पर 11 अप्रैल को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. वहीं इमरान खान के देश छोड़ने पर रोक लगा दी गई है.

Share Now

\