भारत के ना कहने पर आग-बबूला हुए इमरान खान, बातचीत का प्रस्ताव ठुकराने के लिए PM मोदी पर भी साधा निशाना
भारत की ओर बातचीत का प्रस्ताव खारिज करने के बाद शनिवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. बौखलाए इमरान खान ने भारत पर जुबानी हमला किया है. इमरान खान ने बिना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए उनपर निशाना साधते हुए छोटी सोच वाला बताया है.
इस्लामाबाद: भारत की ओर बातचीत का प्रस्ताव खारिज करने के बाद शनिवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. बौखलाए इमरान खान ने भारत पर जुबानी हमला किया है. इमरान खान ने बिना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए उनपर निशाना साधते हुए छोटी सोच वाला बताया है.
इमरान खान ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर कहा, 'शांति बहाली के लिए शांति वार्ता की शुरुआत की मेरी पहल पर भारत के अहंकारी और नकारात्मक जवाब से बेहद निराश हूं. हालांकि, मैं अपनी पूरी जिंदगी ऐसे छोटे लोगों से मिला हूं जो बड़े दफ्तरों पर ऊंचे ओहदे पर बैठे हैं, लेकिन उनके पास आगे तक देख सकने के लिए दूरदर्शी सोच का अभाव है.'
इससे पहले पाकिस्तान ने कहा था कि भारत ने बड़ा मौका गंवा दिया. पाकिस्तान ने कहा कि भारत ने वार्ता से आतंरिक दबाव की वजह से इनकार किया. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि भारत में अगले साल चुनाव होना है. उसी की तैयारी हो रही है.
गौरतलब है कि भारत ने पाकिस्तान के साथ बातचीत करने से कल इनकार कर दिया था. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी को खत भेजकर बातचीत की पेशकश की गई थी. यह भी अनुरोध किया गया था कि वार्षिक उच्चस्तरीय संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) की बैठक से इतर न्यूयार्क में दोनों देशों के विदेश मंत्रियों को मिलना चाहिए. इसके बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा था कि दोनों देशों के विदेश मंत्री मिलेंगे, पर भारत ने पाकिस्तान को बाद में मना कर दिया.