Imran Khan Arrest Video: इमरान खान को इस्लामाबाद HC के बाहर से लिया हिरासत में, विडियो आया सामने
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मंगलवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया.
इस्लामाबाद, 9 मई: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Pakistan PM Imran Khan) को मंगलवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट (Islamabad High Court) के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की नेता मुसर्रत चीमा ने ट्विटर पर घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा, "वे अभी इमरान खान को प्रताड़ित कर रहे हैं, वे खान साहब को पीट रहे हैं. इमरान खान को गिरफ्तार करने के बाद का वीडियो भी सामने आया है. यह भी पढ़े: Imran Khan Arrested: पाकिस्तान में बड़ा बवाल, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान हुए गिरफ्तार, पाक रेंजर्स ने लिया हिरासत में
वीडियो में देखा जा सकता है कि अर्धसैनिक बलों ने इमरान खाना को इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर से गिरफ्तार करने के बाद गाड़ी की तरह लेकर जा रही है. पूर्व पीएम के गिरफ्तारी के बाद वहां पर हंगामा मचा हुआ है. यह भी विडीयो में देखा जा रहा है.
देखें विडियो
उन्होंने खान साहब के साथ कुछ किया है."डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटनाक्रम की पुष्टि पीटीआई के वकील फैसल चौधरी ने भी की.