पाकिस्तान: पति करता था लड़कियों से रेप, पत्नी वीडियो बनाकर बेचती थी अडल्ट वेबसाइट्स पर

इंसानियत को शर्मसार कर देनेवाला एक मामला सामने आया है, एक शख्स पर दर्जनों लड़कियों से रेप करने का आरोप लगा है और इस जुर्म में शख्स की पत्नी उसका साथ देती थी. किसी ने सच ही कहा है औरत ही औरत की दुश्मन होती है. महिला पति को ये कुकर्म करने से रोकने के बजाय उसका देती थी,

प्रतीकात्मक तस्वीर, (फोटो क्रेडिट्स: फाइल फोटो)

रावलपिंडी: इंसानियत को शर्मसार कर देनेवाला एक मामला सामने आया है, एक शख्स पर दर्जनों लड़कियों से रेप करने का आरोप लगा है और इस जुर्म में शख्स की पत्नी उसका साथ देती थी. किसी ने सच ही कहा है औरत ही औरत की दुश्मन होती है. महिला पति को ये कुकर्म करने से रोकने के बजाय उसका देती थी, जब पति रेप की वारदात को अंजाम देता था तो पत्नी उस दौरान पूरे वारदात का आश्लिल वीडियो बनाती थी और अडल्ट वेबसाइट्स पर बेचती थी. आरोपी कासिम जहांगीर ने गिरफ्तारी के बाद 45 लड़कियों के साथ बलात्कार की बात कबूली है. इस जुर्म में बराबर की हिस्सेदार आरोपी की पत्नी किरण महमूद को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

ख़बरों के मुताबिक़ ये मामला सामने तब आया जब अल्लामा इकबाल ओपन यूनिवर्सिटी की एक एमएससी की छात्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद छानबीन के बाद दोनों आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़ित युवती शादीशुदा है, उसका कहना है कि उसे जॉर्डन कॉलेज के बाहर से किडनैप किया गया और उसके बाद कासिम ने डरा धमकाकर उसके साथ रेप किया और उसकी पत्नी ने वीडियो बना लिया. मुंह खोलने पर वो लोग वीडियो वायरल करने की धमकी देते थे. आरोपी ने अपने बयान में बताया कि वो ज्यादातर 8 से 12 साल की लड़कियों के साथ हैवानियत को अंजाम देता था.

यह भी पढ़ें: IIT छात्र नहाती हुई युवतियों का बनाता था वीडियो, पकड़े जाने पर हुआ चौकाने वाला खुलासा

छापेमारी में पुलिस को आरोपी के घर से आपत्ति जनक वीडियो, फोटोग्राफ्स मिले हैं. लैपटॉप, हार्डडिस्क, 2 मोबाइल फोन जब्त करके फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. बेड शीट्स, टिश्यू पेपर और अन्य कागजात भी डीएनए जांच के लिए दिए गए हैं. पुलिस का कहना है कि ये अब तक का बहुत बड़ा सेक्स स्कैंडल हों सकता है, इसमें सिर्फ 45 ही लड़कियां शिकार नहीं हुई हैं बल्कि 150 तक हो सकती हैं. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

Share Now

\