पाकिस्तान के दोस्त चीन की भी हालत खस्ता, 6 प्रतिशत पर पहुंची GDP

दुनिया में चल रही मंदी का असर अब चीन में भी दिखने लगा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पिछले 27 वर्षों में तुलना में चीन की अर्थव्यवस्था सबसे धीमी गति से आगे बढ़ रही है. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह अमेरिका के साथ चल रहा चीन का व्यापार युद्ध है.चीन की मौजूदा जीडीपी फिलहाल 6 फीसदी पर चल रही है.

अमेरिका और चीन (Photo Credits : File Photo)

बीजिंग. दुनिया में चल रही मंदी का असर अब चीन (China) में भी दिखने लगा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पिछले 27 वर्षों की तुलना में चीन की अर्थव्यवस्था (Economy) सबसे धीमी गति से आगे बढ़ रही है. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह अमेरिका (America) के साथ चल रहा चीन का व्यापार युद्ध है.चीन की मौजूदा जीडीपी (GDP) फिलहाल 6 फीसदी पर चल रही है. एनबीएस (National Bureau of Statistics) की तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़े के अनुसार चीनी अर्थव्यवस्था (Economy) की बात करे तो जुलाई-सितंबर में 6.0 फीसदी बढ़ी, जबकि दूसरी तिमाही में यह 6.2 फीसदी थी.

बता दें कि अमेरिका-चीन (America-China) की अर्थव्यवस्थाओं के बीच चल रही है लड़ाई की बात गुरुवार को चीन की तरफ से स्वीकार की गयी थी. इस दौरान चीन की तरफ से कहा गया था कि दोनों के बीच चल रहे युद्ध के चलते जीडीपी 1 फीसदी नीचे जा सकती है. वर्ष 2018 में चीन की अर्थव्यवस्था 6.6 फीसदी से बढ़ी थी. यह भी पढ़े-चीन की दोस्ती पाकिस्तान को पड़ेगी बहुत भारी, अर्थव्यवस्था होगी खस्ताहाल ?

अर्थव्यवस्था में तेजी के लिए चीन ने प्रमुख कर और दर में कटौती के साथ ही अपने शेयर बाजार में विदेशी निवेश पर लगे प्रतिबंधों को खत्म कर दिया है. वही इससे पहले चीन के प्रधानमंत्री ली करशियांग ने कहा था कि देश के लिए 6 फीसदी से ज्यादा विकास दर बनाए रखना मुमकिन नहीं है.

गौर हो कि आईएमएफ ने अमेरिका-चीन के बीच चल रहे व्यापार युद्ध के मद्देनजर इसी सप्ताह आगाह करते हुए कहा था कि वैश्विक विकास दर गिर सकती है.

Share Now

\