इस देश में अपनी पत्नियों को जान बुझकर बदसूरत कर देते हैं पति, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

हर पति चाहता है कि उसकी पत्नी दुनिया की सभी महिलाओं से ज्यादा खूबसूरत दिखे. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कोई पति जानबूझकर अपनी पत्नी को बदसूरत कर देता है. जी हां इस दुनिया में एक ऐसा देश है जहां पति अपनी पत्नियों को जानबूझकर बदसूरत बनने पर मजबूर करते हैं...

इस देश में अपनी पत्नियों को जान बुझकर बदसूरत कर देते हैं पति, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
यहां चेहरे पर बनाए जाते हैं टैटू, (Photo Credit: Twitter)

हर पति चाहता है की उसकी पत्नी दुनिया की सभी महिलाओं से ज्यादा खूबसूरत दिखे. लेकिन क्या आपने कभी सुना है की कोई पति जानबूझकर अपनी पत्नी को बदसूरत कर देता है. जी हां इस दुनिया में एक ऐसा देश है जहां पति अपनी पत्नियों को जानबूझकर बदसूरत कर देते हैं. आइए आपको बताते हैं उस देश के बारे में. म्यांमार (Myanmar/Burma) एक ऐसा देश है जहां पति अपनी पत्नियों के साथ बुरा बर्ताव करते हैं. यहां मर्द अपनी पत्नियों को बदसूरत बनाने के ऐसी हरकत करते हैं जिसे सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी. अपनी पत्नियों को बदसूरत बनाने के लिए पति उनके पूरे चेहरे पर टैटू बनवाते हैं. इस टैटू को बनवाने में महिलाओं को असहनीय दर्द का सामना करना पड़ता है. इस दौरान कई महिलाएं संक्रमण का शिकार हो जाती हैं. टैटू की वजह से चेहरे से खून भी आने लगता है. लेकिन पतियों को अपनी पत्नियों पर थोड़ा भी तरह नहीं आता.

यह भी पढ़ें : अजब देश की गजब परंपरा, यहां हर साल होती है इंसान के लिंग की पूजा

ऐसा क्रूर व्यवहार करने के पीछे बहुत पुरानी कहानी है. एक वक्त था जब म्यांनमार में राजाओं का राज चलता था. राजा सुंदर औरतों को अपना गुलाम बना लिया करते थे. अपनी पत्नियों को राजाओं की गुलामी से बचाने के लिए पति उनके चेहरों को बिगाड़ देते थे. ताकि कोई भी राजा उन्हें पसंद न कर सके.

मागन, चिन और मून जनजाति के लोग प्राचीन काल से अपने चेहरे पर टैटू बनवाते आए हैं. हर औरत को टैटू बनवाना जरुरी है. म्यांमार से राजाओं का शासन तो खत्म गया है. लेकिन ये टैटू बनवाने का चलन अब यहां का फैशन बन चुका है. यहां की औरतें अपनी मर्जी से चेहरे पर टैटू बनवाती हैं. यहां की मिलिट्री ने इस पर पूरी तरीके से रोक लगा दी है.


संबंधित खबरें

Indonesia vs Myanmar 1st T20 2024 Live Streaming: दूसरा टी20 में इंडोनेशिया और म्यांमार के बीच फिर एक बार रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Indonesia vs Myanmar 1st T20 2024 Live Streaming: पहले टी20 में इंडोनेशिया और म्यांमार के बीच होगी कड़ी टक्कर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Women’s Asia Cup T20 2024 Points Table: नेपाल को हराकर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंची, जानें अन्य टीमों का हाल; पॉइंट्स टेबल पर एक नजर

IND-W vs NEP-W 10th Match, Weather & Pitch Report: टीम इंडिया और नेपाल मुकाबले में बारिश बनेगी विलेन या पूरे 20 ओवर का होगा खेल? यहां जानें कैसा रहेगा दांबुला का मौसम और पिच रिपोर्ट

\