दुनिया में जापान का पासपोर्ट है सबसे पावरफुल, जानें भारत इस सूची में कितने नंबर पर
साल 2020 के पहले महीनें में ही पुरे विश्व की सबसे पावरफुल पासपोर्ट की सूची समाने आ चुकी है. इस सूची में हालांकि भारत को दो स्थान का घाटा हुआ है और वह अब 84वें स्थान पर पहुंच गया है. वहीं बात करें टॉप टेन मोस्ट पावरफुल पासपोर्ट की सूची के बारे में तो इसमें जापान का नाम पहले नंबर पर आता है.
नई दिल्ली: साल 2020 के पहले महीनें में ही पुरे विश्व की सबसे पावरफुल पासपोर्ट की सूची समाने आ चुकी है. इस सूची में हालांकि भारत को दो स्थान का घाटा हुआ है और वह अब 84वें स्थान पर पहुंच गया है. वहीं बात करें टॉप टेन मोस्ट पावरफुल पासपोर्ट की सूची के बारे में तो इसमें जापान का नाम पहले नंबर पर आता है. वहीं दूसरे नंबर पर सिंगापुर, तीसरे नंबर पर जर्मनी और दक्षिण कोरिया, चौथे नंबर पर फिनलैंड और इटली, पांचवें नंबर पर डेनमार्क, लक्जमबर्ग और स्पेन, छठवें नंबर पर फ्रांस और स्वीडन, सातवें नंबर पर ऑस्ट्रिया, आयरलैंड, नीदरलैंड, पुर्तगाल और स्विट्जरलैंड, आठवें नंबर पर बेल्जियम, ग्रीस, नॉर्वे, ब्रिटेन और अमेरिका, नौवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चेक रिपब्लिक, माल्टा, न्यूजीलैंड और दसवें नंबर पर हंगरी, लिथुआनिया, स्लोवाकिया हैं.
वहीं बात करें टॉप टेन फिसड्डी पासपोर्ट की सूची के बारे में तो इसमें पहले स्थान पर अफगानिस्तान का नाम आता है, वहीं दूसरे नंबर पर इराक, तीसरे नंबर पर सीरिया, चौथे नंबर पर पाकिस्तान और सोमालिया, पांचवें नंबर पर यमन, छठवें नंबर पर लीबिया, सातवें नंबर पर नेपाल और फिलिस्तीन, आठवें नंबर पर उत्तर कोरिया और सूडान, नौवें नंबर पर कोसोवो, लेबनान और 10वें नंबर पर बांग्लादेश, कांगो, इरिट्रिया, ईरान स्थित हैं.
यह भी पढ़ें- अपनी पत्नी को छोड़कर फरार हुए 33 NRI भारतीयों के पासपोर्ट रद्द
बता दें कि यह सूची इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट असोसिएशन (International Air Transport Association) के आंकड़ों के अनुसार हेनले ऐंड पार्टनर्स ने जारी किया है. नई सूची जारी होने के बाद भारतीय पासपोर्टधारक पड़ोसी देश भूटान सहित जिम्बॉब्वे, यूगांडा, ईरान तथा कतर सहित 58 देशों में बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं. हालांकि भारतीय पासपोर्टधारकों को कुछ देशों में वीजा-ऑन-अराइवल की जरूरत पड़ सकती है.