भारतीय उच्चायोग की इफ्तार पार्टी में आए मेहमानों के साथ पाक अधिकारियों ने की बदसलूकी, सुरक्षा एजेंसियों ने लोगों को लौटाया

पाकिस्तान के इस्लामाबाद स्थित भारतीय दूतावास में शनिवार को एक भारत की तरफ से एक इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था. इस इफ्तार पार्टी में आने वाले मेहमानों के साथ पाकिस्तानी एजेंसियों ने बदसलूकी की है.

भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया (Photo Credits ANI)

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी एजेंसियों द्वारा भारतीय दूतावास (Indian embassy) में भारत की तरफ से आयोजित एक इफ्तार पार्टी (Iftar Party) में आने वाले मेहमानों को रोकने का मामला सामने आया है. खबरों की माने तो इस इफ्तार पार्टी में भारतीय उच्चायुक्त की तरफ से मेहमानों को शामिल होने को लेकर न्योता भेजा गया था. वे मेहमान इफ्तार पार्टी में शामिल होने के लिए होटल तक पहुंचे ही थे कि सैकड़ों लोगों को पाकिस्तानी एजेंसियों ने धमकी देते हुए वापस कर दिया. इस दौरान उनके साथ बदसलूकी भी की गई.

पाकिस्तान की इस हरकत को लेकर भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम अपने उन सभी मेहमानों से माफी मांगते हैं, जिन्हें वापस लौटा दिया गया. पाक एजेंसियों की इस प्रकार की हरकत निराशाजनक है. उन्होंने कहा, 'पाक अधिकारियों ने न केवल कूटनीतिक प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया बल्कि असभ्य व्यवहार किया. इससे द्विपक्षीय संबंधों पर असर पड़ेगा.' यह भी पढ़ेपीएम नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में शामिल होंगे BIMSTEC समेत 8 देशों के नेता, पाकिस्तान को न्योता नहीं

बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को जीत मिलने के बाद पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बिम्सटेक देशों के राष्ट्राध्यक्षों को अपने शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया था. लेकिन पाकिस्तान को नहीं बुलाया गया. यही नहीं पाक पीएम इमरान खान ने पीएम मोदी को जीत को लेकर फोन पर जब बधाई दी तो प्रधानमंत्री की तरफ से उन्हें नसीहत दी गई कि क्षेत्र में आतंक मुक्त वातावरण होना चाहिए. भारत के इन्हीं बातों को लेकर पडोसी मुल्क पाकिस्तान एक बार फिर चिढ़ा हुआ है.

Share Now

संबंधित खबरें

Pakistan U19 vs England U19, Under 19 World Cup 2026 4th Match Pitch Report: हरारे में इंग्लैंड के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या पाकिस्तान के गेंदबाजों का होगा बोलबाला, रोमांचक मुकाबले से पहले जानें पिच रिपोर्ट

Pakistan U19 vs England U19, Under 19 World Cup 2026 4th Match Weather Update: हरारे में बारिश बनेगी विलेन या खेला जाएगा पूरा मुकाबले; मैच से पहले मौसम का हाल

Pakistan U19 vs England U19, Under 19 World Cup 2026 4th Match Preview: आज पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

Pakistan U19 vs England U19, Under 19 World Cup 2026 4th Match Live Streaming In India: पाकिस्तान अंडर-19 बनाम इंग्लैंड अंडर-19 के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\