ग्वाटेमाला सिटी: सोमवार को ग्वाटेमाला में एक भीषण सड़क हादसे में कम से कम 51 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. यह हादसा तब हुआ जब 70 से अधिक यात्रियों को ले जा रही एक बस पुल की रेलिंग तोड़ते हुए गहरी खाई में गिर गई. इस दुर्घटना को लैटिन अमेरिका के सबसे भयावह सड़क हादसों में से एक माना जा रहा है.
ग्वाटेमाला के म्युनिसिपल फायर डिपार्टमेंट के अनुसार, बस का ड्राइवर वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और बस ने कई छोटे वाहनों को टक्कर मार दी. इसके बाद बस ने मेटल रेलिंग तोड़ दी और 20 मीटर (65 फीट) गहरी खाई में गिर गई, जहां नीचे बह रही गंदे पानी और कचरे से भरी नदी में जा समाई.
हादसे में 51 लोगों की मौत
51 शवों को बस के मलबे से निकाला गया और एक अस्थायी मोर्चरी में रखा गया. 10 से अधिक लोगों को बचाया गया, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. बचाव दल ने कई अन्य यात्रियों को निकालने के लिए भारी मशक्कत की.
ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति बर्नार्डो अरेवालो ने इस दर्दनाक घटना पर गहरा दुख जताते हुए राष्ट्रीय शोक घोषित किया. उन्होंने कहा: "आज ग्वाटेमाला के लिए एक कठिन दिन है. इस हादसे में हमने कई बहुमूल्य नागरिकों को खो दिया."













QuickLY