Gaza Hospital Explosion: गाजा अस्पताल विस्फोट के बाद हिजबुल्लाह ने 'आक्रोश दिवस' का आह्वान किया
Israel-Hamas War (Photo Credit: Reuters/ANI)

बेरूत, 18 अक्टूबर : लेबनान के ईरान समर्थित हिजबुल्ला आंदोलन ने गाजा पट्टी के एक अस्पताल में हुए विस्फोट की निंदा करते हुये "आक्रोश दिवस" का आह्वान किया और इस "नरसंहार" के लिए इज़राइल को दोषी ठहराया.

द टाइम्स ऑफ इज़राइल के अनुसार, हिजबुल्ला ने मंगलवार को हमले को "नरसंहार" और "क्रूर अपराध" बताते हुए कहा, "कल, बुधवार को दुश्मन के खिलाफ आक्रोश का दिन होगा." यह भी पढ़ें : Israel Hamas War: गाजा के अस्पताल में विस्फोट इस्लामिक जिहाद का रॉकेट मिसफायर होने से हुआ

वहीं, इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने दावा किया है कि इस्लामिक जिहाद द्वारा दागे गए एक रॉकेट के कारण गाजा अस्पताल में विस्फोट हुआ जिसमें सैकड़ों लोगों के मारे जाने की खबर है. हमास और अधिकांश अरब देशों ने इज़राइल को दोषी ठहराया है.