Brazil Floods: ब्राजील में बाढ़ का कहर, अब तक 169 लोगों की गई जान

ब्राजील में बाढ़ से अब तक 169 लोगों की गई जान साओ पाउलो, 27 मई (आईएएनएस). दक्षिणी ब्राजील के रियो ग्रांडे डो सुल राज्य में 29 अप्रैल को आए तूफान और उसके बाद हुई बारिश व बाढ़ की चपेट में आकर 169 लोगों की मौत हो गई

Floods (Photo Credits Twitter)

Brazil Floods: ब्राजील में बाढ़ से अब तक 169 लोगों की गई जान साओ पाउलो, 27 मई (आईएएनएस).  दक्षिणी ब्राजील के रियो ग्रांडे डो सुल राज्य में 29 अप्रैल को आए तूफान और उसके बाद हुई बारिश व बाढ़ की चपेट में आकर 169 लोगों की मौत हो गई. यह जानकारी नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने दी. एजेंसी ने रविवार को अपनी नवीनतम रिपोर्ट में कहा कि 24 घंटों में तीन और शव बरामद किए गए.

राज्य में अब तक की सबसे भयानक प्राकृतिक आपदा के कारण 56 लोग लापता हैं. समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक इस आपदा के कारण 23 लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं. रियो ग्रांडे डो सुल के गवर्नर एडुआर्डो लेइट ने कहा है कि इस आपदा के कारण नष्ट हुए बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण में कम से कम एक साल लगेगा. यह भी पढ़े: Afghanistan Flood: अफगानिस्तान में बाढ़ का कहर, अब तक 330 से अधिक लोगों की मौत, सैकड़ों घर नष्ट

उधर, देश के मौसम विभाग ने पोर्टो एलेग्रे और राज्य के अन्य प्रमुख शहरों में आगामी सप्ताह में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। रियो ग्रांडे डो सुल ब्राजील में एक महत्वपूर्ण कृषि केंद्र और चावल का उत्पादक है.

Share Now

\