चेचन्या गणराज्य के रहने वाले पांच साल के बच्चे ने लगाए 3,202 पुश-अप, तोड़े 6 वर्ल्ड रिकॉर्ड
राखीम कुरायव (Photo Credits Twitter)

मॉस्‍को: एक्सरसाइज हो या फिर पुश-अप सिर्फ नाम सुनकर अच्छे- अच्छे लोगों के पसीने छुटने लगते हैं. लेकिन आज हम आपको रूस के चेचन्या गणराज्य के 5 साल के एक ऐसे बच्चे से मिलवाने जा रहा हूं. जिसके बारे में सुनकर आप अपने दांतों तले अपनी उंगली दबाने लगेंगे कि एक पांच साल का दिखने में छोटा सा बच्चे के लिए यह संभव कैसे है. दरअसल पांच वर्षीय चेचन्या गणराज्य का रहने वाला है उसका नाम राखीम कुरायव (Rakhim Kurayev) है. दिखने में यह जरूर क्यूट हैं लेकिन लगातार इसने 3,202 पुश-अप लगाकर छह वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Records) तोड़ दिया है.

राखीम कुरायव ने 1,000 पुश अप मात्र 40:57 मिनट में पूरे कर लिए और 1:30 घंटे में 2,000 पुश अप पूरे करते ही उसने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करा लिया. बच्‍चा लगातार पुश अप लगाकर उसने कुल 3,202 पुश अप पूरे किए. उसके इस कारनामे के बूते उसने एक मर्सिडीज कार और खिलौने की दुकान में जाने का मौका कमाया. बता दें कि इस बच्चे की यह पहली उपलब्धि नहीं थी. डेली मेल के अनुसार, इससे पहले राखीम कुरायव लगातार 2:25 घंटे में 4,105 पुश अप लगा चुका है. लेकिन खराब वीडियो क्वालिटी के कारण उस समय रिकॉर्डिंग को रिजेक्ट कर दिया गया था. 

राखीम कुरायव के लिए ख़ुशी की बात है उस समय उसने जो लोगों के सामने पुश-अप करने का  हैरत अंगेज कारनामें को लोगों के सामने पेश किया था. उसको देखते हुए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) के करीबी लेफ्टिनेंट ने एक मर्सिडीज (Mercedes) गिफ्ट करके सम्मानित भी किया था. बता दें कि राखीम को बचपन से ही एक्साइसाइज का शौक है. इसलिए उसे पांच साल का श्‍वार्जनेगर भी कहा जाता है.