Fire in Philippines: फिलीपींस में दोमंजिला मकान में लगी भीषण आग, 7 की मौत
फिलीपींस की राजधानी मनीला में रविवार सुबह दोमंजिला मकान में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई. समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, दमकलकर्मी यूजीन ब्रियोनेस ने कहा कि आग मुंतिनलुपा शहर में स्थानीय समयानुसार सुबह करीब नौ बजे लगी और 23 मिनट बाद उस पर काबू पा लिया गया
Fire in Philippines: फिलीपींस की राजधानी मनीला में रविवार सुबह दोमंजिला मकान में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई. समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, दमकलकर्मी यूजीन ब्रियोनेस ने कहा कि आग मुंतिनलुपा शहर में स्थानीय समयानुसार सुबह करीब नौ बजे लगी और 23 मिनट बाद उस पर काबू पा लिया गया.
शुरुआती जांच का हवाला देते हुए ब्रियोनेस ने कहा कि घर में 10 लोगों का परिवार रह रहा था. उन्होंने कहा कि दमकलकर्मी तीन अन्य लोगों की तलाश कर रहे हैं, जो लापता बताए जा रहे हैं. आग लगने के वक्त यह पता नहीं चल सका कि वे घर से बाहर थे या नहीं. यह भी पढ़े: फिलीपींस: नाव में आग लगने से एक बच्चे समेत 3 की हुई मौत, 69 लापता
ब्रियोनेस ने कहा कि जब आग लगी तो पीड़ित शायद सो रहे थे और बचने में नाकाम रहे। आग किस वजह से लगी इसकी जांच की जा रही है.
Tags
संबंधित खबरें
Maharashtra: सीएम पद पर फाइनल मुहर! अमित शाह की देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे, अजित पवार के साथ बैठक
इस देश ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर लगाया बैन
पहली बार PM मोदी के सुरक्षा घेरे में दिखी महिला कमांडो? सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है यह तस्वीर
कल का मौसम: दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में कंपकंपी वाली ठंड, दक्षिण भारत में चक्रवात 'फेंगल' से भारी बारिश का अलर्ट
\