लॉस एंजिलिस: दक्षिणी कैलिफोर्निया (California) के जंगल में हवा से फैलती जा रही आग ने भीषण रूप ले लिया जिसकी वजह से शुक्रवार को करीब 1,00,000 लोगों को वहां से निकलना पड़ा. आग में दर्जनों घर नष्ट हो गये. अधिकारियों ने आगाह किया है कि आग बुझाने में कई दिन लग सकते हैं.
दमकल अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को शाम तक, जंगल की आग और भयावह हो गई और सैन फर्नांडो वैली (San Fernando Valley) में 7,542 एकड़ तक फैल गई. उन्होंने बताया कि आग की वजह से कम-से-कम 31 घर नष्ट हो गए.
A retired firefighter surveyed damage from the Sandalwood fire, which destroyed dozens of houses, mobile homes and buildings in Calimesa, California.
At least nine fires were burning in California Friday morning, including five in Southern California. https://t.co/wGRUCvUrWl pic.twitter.com/2ohYV74w0W
— ABC News (@ABC) October 11, 2019
यह भी पढ़ें : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े हुए तनाव के बाद अब कैलिफोर्निया में भारत-अमेरिका में होगी टू प्लस टू बैठक
एक दमकल अधिकारी ने बताया कि पोर्टर रेंच क्षेत्र में अपने घर को बचाने के लिए संघर्ष करने वाले करीब 50 की उम्र वाले एक व्यक्ति की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. हवाओं के कारण गुरुवार देर रात आग लगने के बाद यह नियंत्रण से बाहर हो गयी.