FATF List: पाकिस्तान ने पहली बार माना भारत का मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहिम कराची में रहता है

दरअसल, पाकिस्तान ने शनिवार को आतंकियों की लिस्ट जारी किया. लिस्ट में उसने हाफिज सईद, मसूद अजहर के साथ ही दाऊद इब्राहिम का भी जिक्र किया है. पाकिस्तान ने आतंकियों के लिस्ट में दाऊद इब्राहिम हो कराची में होने के साथ. लिस्ट में उसका पता व्हाइट हाउस, कराची लिखा गया है.

FATF List: पाकिस्तान ने पहली बार माना भारत का मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहिम कराची में रहता है
दाऊद इब्राहीम (Photo Credits: PTI/File)

इस्लामाबाद: अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद वित्तपोषण पर निगरानी रखने वाली संस्था 'वित्तीय कार्रवाई कार्य बल' (FATF) की 'ग्रे लिस्ट' से बाहर आने को लेकर शनिवार को एक बड़ा फैसला लिया. पाकिस्तान द्वारा लिए गए फैसले के अनुसार 88 प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों में हाफिज सईद, मसूद अजहर और दाऊद इब्राहीम समेत उनके आकाओं पर कड़े वित्तीय प्रतिबंध लगाए हैं. इस दौरान पाकिस्तान ने माना कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Underworld don Dawood Ibrahim) मुल्क में ही है और वह कराची में रहता है. इसके पहले पाकिस्तान हमेशा दाऊद इब्राहिम को लेकर झूठ बोलता आरहा है कि उसके देश में वह नहीं है.

दरअसल, पाकिस्तान ने शनिवार को आतंकियों की लिस्ट जारी किया. लिस्ट में उसने हाफिज सईद, मसूद अजहर के साथ ही दाऊद इब्राहिम का भी जिक्र किया है. पाकिस्तान ने आतंकियों की लिस्ट में दाऊद इब्राहिम को कराची में होने के साथ ही  लिस्ट में उसका पता व्हाइट हाउस, कराची लिखा. यह भी पढ़े: डॉन दाऊद इब्राहिम की 3 साल से बोलती बंद, आवाज सुनने को तरसीं भारतीय खुफिया एजेंसियां

पाकिस्तान ने यूएन की लिस्ट जारी होने के बाद यह प्रतिबंध लगाया है. इसके बाद पाकिस्तान सरकार ने 1993 बम ब्लास्ट का मास्टर माइंड दाऊद इब्राहिम का खाता सील करने के साथ साथ उस पर शिकंजा कसने का भी आदेश दिया है. ताकि वह FATF की 'ग्रे लिस्ट से बाहर आ सके.

बता दें कि दाऊद इब्राहिम मुंबई हमले का मास्टमाइंड है. उसने 1993 में मुंबई में बम धमाके की साजिश रचने के पीछे इसका हाथ था. धमाके के  बाद वह परिवार सहित मुंबई से भाग गया.

Share Now

संबंधित खबरें

Chairman Tara Chand on Asim Munir: बलूच नेता तारा चंद ने मुनीर को बताया फर्जी फील्ड मार्शल, परमाणु धमकी की निंदा की

जम्मू-कश्मीर: बारामूला में LoC पर पाकिस्तानी घुसपैठ नाकाम, गोलीबारी में एक भारतीय जवान शहीद

US-Pakistan: आतंकवाद पर अमेरिका-पाकिस्तान की बातचीत, दोनों देशों ने आंतक के खिलाफ लड़ने की बात दोहराई

What Happened on 15 August 1947? 15 अगस्त 1947, त्याग, संघर्ष और स्वतंत्रता की गाथा

\