अल साल्वाडोर में सत्ता का सुपर पावर! बुकेले ने बदला संविधान, अब अनिश्चित काल तक लड़ सकेंगे राष्ट्रपति चुनाव

El Salvador Constitutional Reform: अल साल्वाडोर से एक बड़ी खबर आ रही है. वहां की सरकार एक ऐसा नियम लाने की तैयारी में है जिससे मौजूदा राष्ट्रपति नायब बुकेले जब तक चाहें, चुनाव लड़कर अपने पद पर बने रह सकते हैं.

क्या है पूरा मामला.

अल साल्वाडोर की सत्ताधारी पार्टी 'न्यू आइडियाज' ने संसद में एक प्रस्ताव पेश किया है. इस प्रस्ताव में देश के संविधान में कुछ बड़े बदलाव करने की बात कही गई है. सबसे बड़ा बदलाव यह है कि राष्ट्रपति के कार्यकाल की सीमा को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा. अगर यह प्रस्ताव पास हो जाता है, तो कोई भी व्यक्ति कितनी भी बार राष्ट्रपति का चुनाव लड़ सकता है.

यह जानना दिलचस्प है कि बुकेले पिछले साल ही दोबारा राष्ट्रपति चुने गए थे, जबकि देश के संविधान में दोबारा चुनाव लड़ने पर रोक थी. उस समय, बुकेले के समर्थकों से भरी देश की सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया था कि चुनाव लड़ना उनका 'मानव अधिकार' है और उन्हें चुनाव लड़ने की इजाजत दे दी थी.

प्रस्ताव में और क्या है.

इस नए प्रस्ताव में कई और महत्वपूर्ण बदलाव भी शामिल हैं:

  1. अनिश्चितकालीन कार्यकाल: राष्ट्रपति पद के लिए कार्यकाल की कोई सीमा नहीं होगी.
  2. लंबा कार्यकाल: राष्ट्रपति का कार्यकाल 5 साल से बढ़ाकर 6 साल कर दिया जाएगा.
  3. एक साथ चुनाव: अभी तक देश में राष्ट्रपति, संसद और नगर निगम के चुनाव अलग-अलग समय पर होते थे. अब प्रस्ताव है कि 2027 से ये सभी चुनाव एक साथ कराए जाएं. माना जा रहा है कि इससे उस पार्टी को फायदा होगा जिसकी लहर चल रही हो, क्योंकि वह एक ही बार में सभी स्तरों पर चुनाव जीत सकती है.

सरकार का क्या कहना है.

बुकेले की पार्टी की एक सांसद एना फिगेरोआ ने कहा, "यह बहुत आसान है. अल साल्वाडोर के लोग ही यह तय करेंगे कि वे किसी भी अधिकारी, यहाँ तक कि अपने राष्ट्रपति को कितने समय तक समर्थन देना चाहते हैं. फैसला करने की ताकत आपके हाथ में है."

हालांकि, पिछले साल दोबारा चुने जाने के बाद राष्ट्रपति बुकेले ने कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि संविधान में किसी बदलाव की ज़रूरत है. लेकिन अब उनकी ही पार्टी यह बड़ा बदलाव लाने जा रही है. इस कदम से यह साफ है कि नायब बुकेले की सत्ता पर पकड़ और मजबूत हो जाएगी और वे लंबे समय तक अल साल्वाडोर के नेता बने रह सकते हैं. यह अल साल्वाडोर के लोकतंत्र के लिए एक बहुत बड़ा और महत्वपूर्ण मोड़ है.