VIDEO: चल पड़ा स्वेज नहर में फंसा EVER GIVEN जहाज, पूरी दुनिया ने ली राहत की सांस, हर दिन हो रहा है 9 अरब डॉलर का नुकसान
पूरी दुनिया के लिए सोमवार को एक बड़ी राहतभरी खबर आई है. दरअसल छह दिन बाद स्वेज नहर (Suez Canal) में फंसा विशाल कार्गो जहाज एवर गिवेन (EVER GIVEN) चल पड़ा है. नहर में सेवाएं देने वाली एक कंपनी ने यह जानकारी दी। कंपनी ने हालांकि यह नहीं बताया कि पोत कब तक पूरी तरह निकल सकेगा.
पूरी दुनिया के लिए सोमवार को एक बड़ी राहतभरी खबर आई है. दरअसल छह दिन बाद स्वेज नहर (Suez Canal) में फंसा विशाल कार्गो जहाज एवर गिवेन (EVER GIVEN) चल पड़ा है. नहर में सेवाएं देने वाली एक कंपनी ने यह जानकारी दी। कंपनी ने हालांकि यह नहीं बताया कि पोत कब तक पूरी तरह निकल सकेगा. ‘लेथ एजेंसीज’ ने सोमवार सुबह बताया कि फंसे हुए पोत को 10 ‘टगबोट’ की मदद से निकालने के प्रयास में थोड़ी सफलता मिली है. कंपनी ने कहा कि वह स्वेज नहर प्राधिकरण से, पोत को दोबारा पानी की सतह पर लाने की पुष्टि करने का इंतजार कर रही है. स्वेज नहर प्राधिकरण के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल ओसामा रबेई ने कहा कि सोमवार की सुबह तक पोत को निकालने का काम जारी है.
सैटेलाइट आंकड़ों के मुताबिक पोत उसी स्थान पर फंसा है और उसे निकालने की कोशिश कर रहे कई ‘टगबोट’ से घिरा हुआ है. एक अनुमान के मुताबिक पोत के फंसने से प्रतिदिन नौ अरब डॉलर से अधिक का नुकसान हो रहा है. नहर में फंसे सैकड़ों अन्य पोत भी निकलने का इंतजार कर रहे हैं. स्वेज नहर में पांचवें दिन भी फंसा हुआ है विशालकाय जहाज, दो और विशेष नौकाएं बुलायी गयीं
इसके अलावा दो दर्जन से अधिक पोतों ने एशिया और यूरोप के बीच यात्रा करने के लिए केप ऑफ गुड होप से होकर जाने का विकल्प चुना है जिससे माल पहुंचने में देर हो रही है.
उल्लेखनीय है कि एशिया और यूरोप के बीच माल लेकर जाने वाला, पनामा के ध्वज वाला एवर गिवेन नामक विशाल जहाज बीते मंगलवार को इस नहर में फंस गया था. तब से जहाज को निकालने तथा जलमार्ग को जाम से मुक्त करने की कोशिश चल रही थी.