दो हजार साल पुरानी कब्र से निकला कुछ ऐसा, देख कर पैरों तले खिसक गई जमीन

मिस्र के एलेक्जेन्डि्रिया शहर की एक कब्र खोलने के बाद कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला. जिसे देखने के बाद सबके पैरों तले जमीन खिसक गई. जी हां नौ फीट गहरी रहस्यमयी कब्र को चेतावनी के बाद भी खोल दिया गया...

ममी, (Photo Credit: Wikimedia Commons)

मिस्र (Egypt) के एलेक्जेन्डि्रिया (Alexandria) शहर की एक कब्र खोलने के बाद कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला. जिसे देखने के बाद सबके पैरों तले जमीन खिसक गई. जी हां नौ फीट गहरी रहस्यमयी कब्र को चेतावनी के बाद भी खोल दिया गया. 2000 साल पुरानी इस कब्र में खोज कर्ताओं को पूरी तरह से सड़ चुके तीन ममी मिले. ये तीनो ममी ग्रेनाईट की कब्र में बेहद बदबूदार पानी में तैरते हुए मिले. इस खोज को एलेक्जेन्डि्रिया शहर की सबसे बड़ी खोज बताया जा रहा है. कब्र को खोलने से पहले लोग काफी डरे हुए थे क्योंकि उन्हें इस कब्र के शापित होने का डर था. जब 1922 में राजा राजा तुतनखामून की कब्र खोली गई थी. कब्र खोदने के कुछ समय बाद उससे जुड़े कई लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद से ये अफवाह फैल गई कि यह एक शापित कब्र है. 2000 साल पुरानी कब्र को खोल दिया गया है और अब तक किसी भी प्रकार के शाप से किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचा है.

यह भी पढ़ें : 500 साल पहले मरी हुई लड़की के शरीर में अब भी बहता है खून, बालों की जूएं भी हैं जिंदा

कब्र से मिले तीनो ममी किसी शाही परिवार के नहीं है. ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये ममी सैनिकों के हो सकते हैं क्योंकि तीनो में से एक ममी के सर पर तीर के निशान मिले हैं.आपको बता दें मृत शव पर दवाइयों और कुछ केमिकल्स का लेप लगाकर सालों तक सुरक्षित रखने वाली प्रक्रिया को ममी कहते हैं. मिस्र में अपने प्रियजनों की मौत के बाद उनकी ममी बनाकर सालों तक उसे संभालकर रखते थे.

Share Now

\