ईस्टर हमले: अमेरिका ने तीन श्रीलंकाई नागरिकों को आरोपित किया
अमेरिका ने साल 2019 में श्रीलंका में हुए ईस्टर हमलों के लिये जिम्मेदार आईएसआईएस समर्थकों के एक समूह में कथित रूप से शामिल रहे श्रीलंका के तीन नागरिकों को आरोपित किया है. हमलों में 268 लोगों की मौत हो गई थी.
वाशिंगटन, 9 जनवरी : अमेरिका (America) ने साल 2019 में श्रीलंका में हुए ईस्टर (Easter) हमलों के लिये जिम्मेदार आईएसआईएस समर्थकों के एक समूह में कथित रूप से शामिल रहे श्रीलंका के तीन नागरिकों को आरोपित किया है. हमलों में 268 लोगों की मौत हो गई थी. शुक्रवार को सामने आई अमेरिका की संघीय अपराध शिकायत के अनुसार मोहम्मद नौफर, मौहम्मद अनवर मोहम्मद रिस्कन और अहमद मिलहान हयातू मोहम्मद फिलहाल श्रीलंका में हिरासत में हैं. अमेरिका की लॉस एंजिलिस जिला अदालत में 11 दिसंबर को मामला दाखिल किया गया था.
आईएआईएस समर्थकों के समूह के ''दूसरा अमीर'' नौफर का काम कथित रूप से समूह के एजेंडे को आगे बढ़ाना, आईएसआईएस में भर्तियां करना और प्रशिक्षणों की देखरेख करना था. वहीं रिस्कन ने ईस्टर हमलों में इस्तेमाल आईईडी बनाने में कथित रूप से मदद की थी जबकि मोहम्मद ने कथित रूप से एक पुलिस अधिकारी का हथियार छीनने के लिये उसकी हत्या की थी. साथ ही उसने संदिग्ध खबरी की हत्या की और अलग अलग हमलों के लिये स्थान तय किये थे. यह भी पढ़ें : American Journalist Daniel Pearl Murder Case: अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल की हत्या के मामले में आरोपियों को किया जाएगा रिहा
राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सहायक अटॉर्नी जनरल जॉन सी डेमर्स ने कहा, ''श्रीलंका में ईस्टर पर आईएसआईएस के हमलों में पांच अमेरिकियों समेत 268 लोगों की मौत हुई थी. इनमें से कई लोगों की मौत उस समय हुई थी जब वे इबादत कर रहे थे. आज हमने इन संदिग्धों को मौतों का जिम्मेदार मानते हुए आरोप दर्ज किए हैं. ''