जापान में भूकंप के तेज झटके किए गए महसूस, सुनामी की कोई चेतावनी नहीं
जापान के कागोशिमा प्रांत में अमामीशिमा द्वीप के तट पर रविवार को तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.3 दर्ज की गई. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. वहीं उन्होंने कहा कि कोई सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई. हालांकि इससे किसी के घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई है.
टोक्यो, 14 जून: जापान (Japan) के कागोशिमा प्रांत में अमामीशिमा द्वीप के तट पर रविवार को तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.3 दर्ज की गई. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. वहीं उन्होंने कहा कि कोई सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह भूकंप (Earthquake) देर रात 12.51 बजे आया था, वहीं इसका केंद्र 28.8 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 128.3 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था. यह भूकंप 160 किलोमीटर की गहराई में आया था.
यह भी पढ़ें: Earthquake in Delhi-NCR: राजधानी में फिर कांपी धरती, दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर आया 2.1 तीव्रता का भूकंप
यह भूकंप कागोशिमा के कुछ 4 हिस्सों में महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता जापानी भूकंपीय स्केल पर 7 दर्ज की गई. हालांकि इससे किसी के घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई है.