Earthquake in Mexico: भूकंप के तगड़े झटके से दहल गया मैक्सिको, रिक्टर स्केल पर 7.4 तीव्रता दर्ज
नेशनल सिस्मोलोजिकल सर्विस के अनुसार भूकंप का केंद्र भूकंप दक्षिणी राज्य ओक्साका में था. भूकंप की तीव्रता अधिक होने के कारण कई मकानों और बाजार को नुकसान पहुंचा है. लोग दहशत के कारण लोग सड़क अपर निकल आए है.
वाशिंगटन: उत्तरी अमेरिका (US) में बसे देश मैक्सिको (Mexico) में मंगलवार को भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए है. अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (US Geological Survey) ने बताया कि मैक्सिको के ओक्साका प्रांत में 7.4 तीव्रता का भूकंप आया है. फिलहाल जानमाल के क्षति होने की अधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है. अभी वृस्तित जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार भूकंप का केंद्र भूकंप दक्षिणी राज्य ओक्साका में था. भूकंप की तीव्रता अधिक होने के कारण नुकसान की उम्मीद जताई जा रही है. लोग दहशत के कारण लोग सड़क पर निकल आए है. स्थानीय प्रशासन हर स्थिति पर नजर रख रहा हैं. टुलसा में ट्रंप की रैली के बाद उत्तरी ओकलाहोमा में भूकंप
उल्लेखनीय है कि मेक्सिको में साल 1985 में आए 8.0 की तीव्रता वाले भूकंप ने जमकर विनाश किया था. इस आपदा में कम से कम 5000 लोग मारे गए थे. जबकि बेहिसाब संपत्ति को नुकसान पहुंचा था.