फ्रांस और उरुग्वे के बीच क्वार्टर फाइनल मैच से पहले रूस में आया भूकंप

इस समय में विश्व कप के लिए रूस में हजारों फुटबॉल प्रशंसक मौजूद है. बता दें कि साल 1952 में भी कामचटका पेनिन्सुला में 9.0 तीव्रता का भूकंप आया था

सांकेतिक तस्वीर (Photo: PTI)

फुटबॉल के महाकुम्ब फीफा विश्वकप की मेजबानी कर रहे देश रूस के कामचटका पेनिन्सुला में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया. वहां आज उरुग्वे और फ्रांस के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला जाना है. भूकंप रात को लगभग 1 बजाकर 40 मिनट पर आया. जहां ये भूकंप आया वहां से फुटबॉल वर्ल्डकप के वेन्यु काफी दूर है इसलिए इसका असर वर्ल्ड कप की मैचों पर नहीं पड़ेगा.

बहरहाल, इस भूकंप से फिलहाल किसी नुक्सान की खबर नहीं है. कोई सुनामी चेतावनी जारी नहीं की गई है. इस समय में विश्व कप के लिए रूस में हजारों फुटबॉल प्रशंसक मौजूद है. बता दें कि साल 1952 में भी कामचटका पेनिन्सुला में 9.0 तीव्रता का भूकंप आया था.

बहरहाल, आज होने वाले पहले क्वार्टर फाइनल में उरुग्वे और फ्रांस दोनों सेमीफाइनल में जाने की कोश्शि में होंगी. फ्रांस और उरुग्वे दोनों क्वार्टर फाइनल में दिग्गज खिलाड़ियों की टीमों को हराकर आई हैं. उरुग्वे ने प्री-क्वार्टर फाइनल में क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाल को हराया था तो वहीं फ्रांस ने लियोनेल मेसी की अर्जेटीना को शिकस्त दे अपने खिताबी अभियान को जिंदा रखा है. यह मैच एक तरीके से दोनों टीमों के मजबूत डिफेंस की परीक्षा होगी. आत्मविश्वास से भरी दोनों टीमों के बीच की जंग रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है.

Share Now

\