Coronavirus Cases Worldwide: वैश्विक स्तर पर COVID19 से हुई मौतों का आकड़ा 9 लाख के पार, संक्रमण के मामले मामले 2.76 करोड़ से अधिक

वैश्विक स्तर पर कोविड -19 से हुई मौतों की संख्या 900,000 से अधिक हो गई हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सीएसएसई के आंकड़ों से खुलासा हुआ कि वैश्विक स्तर पर मौत का आंकड़ा बुधवार को बढ़कर 900,079 हो गया, वहीं दुनियाभर में कोविड-19 के मामले 2.76 करोड़ से अधिक हो गए थे.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

न्यूयॉर्क, 10 सितंबर:  जॉन्स होपकिंस विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के अनुसार, वैश्विक स्तर पर कोविड -19 से हुई मौतों की संख्या 900,000 से अधिक हो गई हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सीएसएसई के आंकड़ों से खुलासा हुआ कि वैश्विक स्तर पर मौत का आंकड़ा बुधवार को बढ़कर 900,079 हो गया, वहीं दुनियाभर में कोविड-19 के मामले 2.76 करोड़ से अधिक हो गए थे.

अमेरिका महामारी से सर्वाधिक प्रभावित देश है. यहां 6,356,310 मामले और संक्रमण से हुई 190,649 मौतें दर्ज की गई हैं, जो कि वैश्विक स्तर पर हुई मौत का 20 प्रतिशत से अधिक हिस्सा है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Update in Uttar Pradesh: यूपी में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे के भीतर सामने आए 6,711 नए केस

अमेरिका के बाद ब्राजील में सबसे अधिक मौतें 127,464 दर्ज की गई हैं, इसके बाद भारत 73,890 का स्थान है. सीएसएसई के अनुसार, भारत ने हाल ही में मामलों की ²ष्टि से ब्राजील को पीछे कर दिया है और यहां 43 लाख मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं 30,000 से अधिक मौतों वाले देशों में मैक्सिको, ब्रिटेन, इटली, फ्रांस और पेरू भी शामिल हैं.

Share Now

\