Netanyahu Warns Hamas: सिनवार के लिए मत मरो, सरेंडर करो... हमास के लड़ाकों को PM नेतन्याहू की चेतावनी

नेतन्याहू ने एक बयान में कहा, "युद्ध अभी भी जारी है, लेकिन यह हमास के अंत की शुरुआत है. मैं हमास के आतंकवादियों से कहता हूं. सिनवार के लिए मत मरो. अब आत्मसमर्पण करो."

Israeli PM Benjamin Netanyahu (Photo Credit : Twitter)

तेल अवीव: इजराइल और हमास के बीच पिछले दो महीने से युद्ध जारी है. इस बीच इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने हमास को सरेंडर करने को कहा है. पीएम नेतन्याहू ने हमास के लड़ाकों से कहा कि वह याह्या सिनवार के लिए खुद का बलिदान न करें. उन्होंने कहा, 'युद्ध अभी भी जारी है. लेकिन हमास के अंत की शुरुआत हो चुकी है.' इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास से हथियार छोड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि गाजा में आत्मसमर्पण करने वाले और गिरफ्तार किए गए सैकड़ों लड़ाकों ने आतंकवादी समूह के अंत की शुरुआत को चिह्नित किया है. Israel Hamas War: इजराइली हमले के जवाब में अरब देश चुप क्यों ?

नेतन्याहू की यह टिप्पणी तब आई है जब इजराइल और हमास के बीच युद्ध शुरू होने के दो महीने से अधिक समय बाद भी जारी है. नेतन्याहू ने कहा, 'मैं हमास के आतंकियों से कहना चाहूंगा. अब सबकुछ खत्म हो चुका है. सिनवार के लिए मरने की जरूरत नहीं. सरेंडर कर दो.'

नेतन्याहू ने एक बयान में कहा, "युद्ध अभी भी जारी है, लेकिन यह हमास के अंत की शुरुआत है. मैं हमास के आतंकवादियों से कहता हूं. सिनवार के लिए मत मरो. अब आत्मसमर्पण करो." उन्होंने आगे कहा, 'पिछले कुछ दिनों में दर्जनों हमास के आतंकियों ने हमारी सेना के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. वे अपने हथियार डाल रहे हैं और खुद को हमारे वीर सैनिकों के हवाले कर रहे हैं.'

नेतन्याहू का यह बयान तब आया है जब गाजा की उत्तरी सीमा पर हिंसा बढ़ रही है. हमास ने रविवार को इजराइल को चेतावनी दी कि जब तक समूह की मांगें पूरी नहीं की जातीं, कोई भी बंधक क्षेत्र से जीवित नहीं निकलेगा.

Share Now

\