
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ अपने अच्छे संबंधों की बात कही, लेकिन साथ ही एक बड़ी समस्या पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया के सबसे ज्यादा टैरिफ (आयात शुल्क) लगाने वाले देशों में से एक है. ट्रंप ने अमेरिकी समाचार वेबसाइट Breitbart News को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "मेरा भारत के साथ बहुत अच्छा रिश्ता है, लेकिन मेरी एकमात्र समस्या यह है कि वे दुनिया में सबसे अधिक टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक हैं. मुझे लगता है कि वे इन टैरिफ को कम करेंगे, लेकिन 2 अप्रैल से हम भी उन पर वही टैरिफ लगाएंगे जो वे हम पर लगाते हैं.”
America: मेरा मानना है कि भारत संभवत: शुल्कों में काफी हद तक कटौती करेगा; डोनाल्ड ट्रंप
ट्रंप ने भारत-मध्य पूर्व-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर की भी तारीफ की. उन्होंने इसे "बेहतरीन देशों का समूह" बताते हुए कहा कि ये देश मिलकर उन देशों का सामना कर रहे हैं जो व्यापार में अमेरिका को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं. उन्होंने कहा, "हमारे पास व्यापार में मजबूत साझेदारों का एक समूह है, लेकिन हमें यह भी देखना होगा कि हमारे दोस्त हमें नुकसान न पहुंचाएं."
यूरोपीय संघ और भारत को लेकर ट्रंप की नाराजगी
ट्रंप ने आगे कहा कि कई बार अमेरिका के दुश्मन देश भी उसे व्यापार में बेहतर डील देते हैं, जबकि दोस्ताना संबंधों वाले देश जैसे यूरोपीय संघ और भारत व्यापार में अमेरिका के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते. उन्होंने कहा, "यूरोपीय संघ हमें व्यापार में बुरी तरह से ट्रीट करता है. भारत को हर कोई हमारा सहयोगी मानता है, लेकिन वहां के टैरिफ बहुत ज्यादा हैं."
अमेरिकी उत्पादों पर भारत का ऊंचा टैरिफ
ट्रंप ने पहले भी भारत के ऊंचे टैरिफ को लेकर आलोचना की थी. 5 मार्च को उन्होंने कहा था कि भारत समेत कई देशों द्वारा लगाए गए भारी टैरिफ "बहुत अनुचित" हैं. उन्होंने घोषणा की थी कि 2 अप्रैल से अमेरिका उन देशों पर "पारस्परिक टैरिफ" (Reciprocal Tariffs) लगाएगा, जो अमेरिकी उत्पादों पर ऊंचे टैक्स लगाते हैं.
भारत में 100 फीसदी से ज्यादा ऑटो टैरिफ
ट्रंप ने कहा कि अन्य देश अमेरिका पर दशकों से टैरिफ लगाते आ रहे हैं, अब अमेरिका को भी ऐसा ही करना चाहिए. उन्होंने कहा, "भारत हम पर 100% से भी ज्यादा ऑटो टैरिफ लगाता है, यह बहुत अनुचित है. अब हमारी बारी है कि हम भी ऐसे देशों पर उचित टैरिफ लगाएं."