भारत-पाक रिश्तों पर डोनाल्ड ट्रंप ने जताई चिंता, कहा- हालात बेहद खराब, कुछ बड़ा करने जा रहा इंडिया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (File Image)

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को जवानों पर हुए आत्मघाती हमले में 40 जवानों की शहादत से पूरे देश में आक्रोश हैं. इस कायराना हमले के बाद भारत-पाक के रिश्तों में भी तनाव बढ़ गया है. भारत-पाक की वर्तमान स्थिति पर बात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच बेहद खराब हालात हैं. ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के बीच स्थिति बेहद भयावह है. हम लोग चाहेंगे कि ये बंद हो, कुछ ही दिन पहले कई लोग मारे गए थे. अमेरिकी राष्ट्रपति के मुताबिक, "दोनों देशों के बीच काफी संतुलन बनाकर चलने की जरूरत है. हाल ही में जो भी हुआ, उसके चलते भारत और पाक के बीच कई समस्याएं खड़ी हो गई हैं."

ट्रंप ने कहा कि लगता है कि भारत बहुत बड़ा कुछ करने की सोच रहा है. ट्रंप ने कहा भारत ने अभी-अभी अपने 50 लोगों को खोया है, इसके बारे में कई लोग बात कर रहे हैं, लेकिन यहां बहुत नाजुक बैलेंस चल रहा है. अभी जो कुछ कश्मीर में हुआ है इस वजह से इस वक्त भारत पाकिस्तान के बीच काफी दिक्कतें हैं. ये बहुत खतरनाक है." इस बीच भारतीय अमेरिकियों ने न्यूयॉर्क स्थित पाकिस्तान कॉन्सुलेट पर प्रदर्शन किया. लोगों ने पोस्टर पर लिखा- "पाकिस्तान वैश्विक आतंकी देश है", "पाकिस्तान को वस्तुओं का निर्यात करना चाहिए, आतंक का नहीं." यह भी पढ़ें- Video: क्या सेल्फी लेते वक्त मारे गए CRPF पर हमला करने वाले सभी आतंकी ? जानें पूरा सच

गौरतलब है कि पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर हुए हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है. भारत लगातार पाकिस्तान से बदले की बात कर रहा है. वहीं पाकिस्तान के तरफ से भी यह कहा गया है कि भारत अगर जंग चाहता है तो पाक भी पीछे नहीं हटेगा. बता दें कि सेना पर हुए इस हमले में भारत के 40 जवान शहीद हो गए थे. हमले के तुरंत बाद पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली. जैश-ए-मोहम्मद का सरगना कुख्यात आतंकी मौलाना मसूद अजहर है. भारत ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीन लिया. इसके अलावा पाकिस्तान से आने वाले सामानों पर इंपोर्ट ड्यूटी को 200 फीसदी तक बढ़ा दिया गया है.