France Riots: फ्रांस में एक बार फिर जगह जगह हिंसा दिख रही है. लोगों में इतना गुस्सा है कि उन्होंने इमारतों, दुकानों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया है. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछारें की. इस सिलसिले में 875 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है और प्रदर्शनकारियों के साथ झड़प की घटनाओं में 200 पुलिस अधिकारी घायल हो गए वहीं 2000 गाड़ियां जलकर खाक हो गई हैं.
गौरतलब है कि मंगलवार को यातायात जांच के दौरान 17 वर्षीय नाहेल की हत्या का वीडियो भी सामने आया है. इस घटना ने देश को झकझोर कर रख दिया है और लोग काफी आक्रोशित हैं. इस घटना के बाद फ्रांस में हिंसक विरोध प्रदर्शन भड़क उठे और जगह-जगह आगजनी की घटनाएं हुईं तथा विरोध प्रदर्शन तीसरी रात भी जारी रहा.
Islamist radicals have burnt down the largest public library in Marseille, France.
This reminds me of our ancestral house being burnt down by Islamist radicals in Kashmir. The house had a library of more than 5000 books, rare artefacts among other historical documents. Tragedy! pic.twitter.com/Q1DDcwRs4u
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) June 30, 2023
अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने उपनगर क्लिची-सूस-बोइस के सिटी हॉल में आग लगा दी और ऑबर्विलियर्स में एक बस डिपो को आग के हवाले कर दिया. उन्होंने बताया कि पेरिस के कई इलाकों में लोगों के समूहों ने सुरक्षा बलों पर पटाखे फेंके.
The President of France, Emmanuel Macron has blamed “Video Games and Bad Parenting” for the Mass Riots that have been ongoing across the Country for over three Nights. pic.twitter.com/AI1pY9IMb6
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) June 30, 2023
क्षेत्रीय अधिकारियों ने बताया कि शहर के 12वें प्रांत के पुलिस थाने पर हमला किया गया, जबकि रिवोली स्ट्रीट, लौवर संग्रहालय के निकट और मध्य पेरिस के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल ‘फोरम डेस हॉलेस’ में कुछ दुकानें लूट ली गईं.
Entire Bus Station and Buses torched in France. pic.twitter.com/k21fbyoEOl
— Prof.N John Camm (@njohncamm) June 30, 2023
उन्होंने बताया कि कि भूमध्यसागरीय बंदरगाह शहर मार्सिले में, पुलिस ने शहर के मध्य में हिंसक समूहों को तितर-बितर करने की कोशिश की. पेरिस पुलिस मुख्यालय के अनुसार विरोध प्रदर्शनों को नियंत्रित करने लिए लगभग 40,000 पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है.
France is getting destroyed. pic.twitter.com/MLUR4IEAch
— Clown World ™ 🤡 (@ClownWorld_) June 30, 2023
गृह मंत्री ने कहा कि पुलिस ने हिंसा की घटनाओं के सिलसिले में 875 लोगों को हिरासत में लिया है. राष्ट्रीय पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, लगभग 200 पुलिस अधिकारी घायल हुए. इस बीच गृह मंत्री गेराल्ड डारमनिन ने शुक्रवार को हिंसा की घटनाओं की निंदा की.
OPEN BORDERS🧵: France opened its borders to culturally diverse immigrants who have largely failed to assimilate. Frustrated they are going to war against French society. pic.twitter.com/YLkPGdzeSq
— @amuse (@amuse) June 30, 2023
राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पूरे फ्रांस में फैल रहे दंगों को रोकने के लिए माता-पिता से अपने किशोरवय बच्चों को घर पर रखने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया से हिंसा को बढ़ावा मिल रहा है. वरिष्ठ मंत्रियों के साथ दूसरी आपात बैठक के बाद, मैक्रों ने शुक्रवार को कहा कि सोशल मीडिया के जरिये हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं.
How can this be possible in France 🇫🇷 ?
😢#FRANCE #Nael #FranceProtests #franceViolence #FranceRiots #war #fusillade pic.twitter.com/8SKg4cIi2B
— Santosh Gupta (@santoshskm) June 30, 2023
नाहेल की मां मौनिया एम ने ‘फ्रांस 5’ टेलीविजन को बताया कि वह उस पुलिस अधिकारी से बहुत अधिक गुस्सा हैं जिसने उनके इकलौते बच्चे को मार डाला. उन्होंने कहा, ‘‘मेरे बेटे को न्याय मिलना चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक पुलिस अधिकारी अपनी बंदूक लेकर हमारे बच्चों पर गोली नहीं चला सकता, हमारे बच्चों की जान नहीं ले सकता.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)