COVID-19 Symptoms: कोरोना वायरस के तीन नए लक्षणों की हुई पहचान, अमेरिका की सर्वोच्च स्वास्थ्य एजेंसी CDS ने खोजा
अमेरिका की स्वास्थ्य मामलों की सर्वोच्च संस्था सीडीसी ने पूरी दुनिया में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस के तीन और लक्षणों की पहचान की है. जी हां सीडीसी ने नाक बहना, जी मिचलाना और डायरिया या दस्त होने जैसे लक्षण को भी कोरोना महामारी के लक्षण में शामिल किया है.
नई दिल्ली: अमेरिका की स्वास्थ्य मामलों की सर्वोच्च संस्था सीडीसी (CDC) ने पूरी दुनिया में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस (Coronavirus) के तीन और लक्षणों की पहचान की है. जी हां सीडीसी ने नाक बहना, जी मिचलाना और डायरिया या दस्त होने जैसे लक्षण को भी कोरोना महामारी के लक्षण में शामिल किया है. इससे पहले सीडीसी की लिस्ट में खांसी, सांस की तकलीफ या सांस लेने में कठिनाई, बुखार या ठंड लगना, थकान महसूस होना, मांसपेशियों या शरीर में दर्द, सिरदर्द, गंध या स्वाद की कमी और गले में खराश होना जैसे लक्षणों को शामिल किया गया है.
सीडीसी की वेबसाइट के अनुसार कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों में अलग-अलग लक्षण दिखाई दे सकते हैं और विभिन्न मामलों में बीमारी की गंभीरता का स्तर भी अलग-अलग हो सकता है. सीडीसी अपनी इस सूची को तब तक अपडेट करता रहेगा जब तक हम कोरोना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त नहीं कर लेते हैं. बता दें कि इस वैश्विक महामारी की शुरुआत में लक्षणों की सूची बुखार, खांसी और सांस संबंधी समस्याओं तक ही सीमित थी.
यह भी पढ़ें- अमेरिका में कोरोना संक्रमण बढनें के बाद फिर से कुछ राज्यों ने लगाए प्रतिबंध, एशिया में संक्रमण के मामले बढ़े
गौरतलब हो कि अमेरिका स्थित जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी (Johns Hopkins University) के अनुसार पुरे विश्व में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की कुल संख्या एक करोड़ को पार कर चुकी है, वहीं इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से अबतक चार लाख 99 हजार लोगों की मौत हुई है.
वहीं बात करें देश के बारे में तो कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 5 लाख 28 हजार 8 सौ 59 हो गई है. देश में इस महामारी से संक्रमित सक्रिय लोगों की संख्या 2 लाख 3 हजार 51 है. इसके अलावा इस महामारी के चपेट में आने से अबतक 16 हजार 95 लोगों की मौत हुई है. देश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से अबतक 3 लाख 9 हजार 7 सौ 13 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.