न्यूयॉर्क शहर के पुररुद्धार के लिए COVID-19 रिकवरी प्लान की जरूरत: विशेषज्ञ

न्यूयॉर्क शहर में एक विशेषज्ञ ने 10 महीनों से महामारी के कारण बेहाल समुदायों के स्वास्थ्य और आर्थिक संकट से निपटने के लिए एक व्यापक योजना बनाने का आह्वान किया है. ताकि शहर महामारी से बेहतर तरीके से और मजबूती से उबर सके.

कोरोना वायरस (Photo Credits: Shutterstock)

न्यूयॉर्क, 4 जनवरी: न्यूयॉर्क शहर में एक विशेषज्ञ ने 10 महीनों से महामारी के कारण बेहाल समुदायों के स्वास्थ्य और आर्थिक संकट से निपटने के लिए एक व्यापक योजना बनाने का आह्वान किया है. ताकि शहर महामारी से बेहतर तरीके से और मजबूती से उबर सके. न्यूयॉर्क डेली न्यूज की रविवार की रिपोर्ट के मुताबिक न्यूयॉर्क के एक गैर लाभार्थी संगठन पार्टनरशिप फॉर न्यूयॉर्क सिटी की सीईओ काथिरन व्याल्दे ने कहा, "किसी भी आपदा से उबरने का एक ही तरीका है कि उससे उबरने की योजना के लिए तेजी से एकजुट हुआ जाए."

बता दें कि यह संगठन शहर के बिजनेस लीडर्स, सरकार, श्रमिकों और सिविक सेक्टर के साथ मिलकर न्यूयॉर्क को बेहतर बनाने के लिए काम करता है. उन्होंने कहा, "लेकिन हमने कुछ मामलों में ऐसा नहीं किया है. यह नेतृत्व की समस्या का हिस्सा है." समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, व्याल्दे ने पहले भी शहर को कई बार कई आपदाओं, त्रासदियों से उबरते देखा है. इसमें 2001 में हुआ वल्र्ड ट्रेड सेंटर पर आतंकवादी हमला और 2012 में शहर पर कहर बरपाने वाला सुपरस्टॉर्म हरीकेन सैंडी शामिल है.

यह भी पढ़ें:  Corona Vaccine: DCGI के मंजूरी के बाद आने वाले हफ्तों में शुरू होगा कोविड-19 का टीकाकरण अभियान

उन्होंने कहा, "शहर ने स्वास्थ्य आपातकाल के बारे में काफी हद तक काम किया है लेकिन कुछ हद तक इसे दूसरों पर छोड़ दिया गया. अब समूहों का काम मूल रूप से इनका समाधान खोजना है. लीडर्स साथ आकर इन समाधानों को सार्वजनिक नीति में बदल रहे हैं. मैं इन लोगों को जोड़ रही हूं." उन्होंने यह भी कहा कि न्यूयॉर्क के लोग अपनी समस्याओं को हल करने के लिए स्थानीय सरकार पर कुछ ज्यादा ही निर्भर हो गए हैं. समुदायों को अपनी समस्याएं खुद सुलझानी होंगी.

मेयर बिल डी ब्लासियो ने ट्वीट कर बताया है कि न्यूयॉर्क सिटी में कोविड-19 परीक्षणों के पॉजिटिव आने की 7 दिन की औसत दर 9.08 प्रतिशत है, जो कि एक दिन पहले 9.39 प्रतिशत थी. 31 दिसंबर के बाद से यह दर बढ़ रही थी. शनिवार शाम तक शहर में कोरोनावायरस के कारण मौतों की संख्या 25,211 और मामलों की संख्या 4,36,581 हो चुकी थी.

Share Now

Tags

Corona Vaccine Update Coronavirus Coronavirus Death in India Coronavirus Impact Coronavirus in india Coronavirus lockdown Coronavirus Outbreak Coronavirus Pandemic Coronavirus Scare Coronavirus Vaccine COVID 19 covid-19 Global Epidemic COVID-19 In India COVID-19 Scare COVID-19 Vaccine Fight Against Coronavirus live breaking news headlines Lockdown Novel Social Distancing Vaccine ऑपरेशन शील्ड कन्टेनमेंट जोन कोरोना के खिलाफ जंग कोरोना वायरस कोरोना वायरस का कहर कोरोना वायरस का खौफ कोरोना वायरस का डर कोरोना वायरस महामारी कोरोना वायरस से मौत कोरोना से जंग कोरोनावायरस वैक्सीन कोविड-19 कोविड-19 महामारी कोविड-19 वैक्सीन कोविड-19 वैश्विक महामारी कोरोना वैक्सीन अपडेट कोविड-19 संक्रमण कोविड-19 से हाहाकार कोविड19 वैक्सीन क्वारंटाइन सेंटर नोवेल कोरोना वायरस भारत में कोरोना वायरस भारत में कोविड-19 लॉकडाउन लॉकडाउन का उल्लंघन वैक्सीन सोशल डिस्टेंसिंग हॉटस्पॉट जोन

\