Coronavirus Pandemic: दुनियाभर में COVID-19 के 2 करोड़ से अधिक संक्रमित, 7.47 लाख मरीजों की हुई मौत
संक्रमण (Photo Credits: Facebook)

वॉशिंगटन, 13 अगस्त: जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस (Coronavirus) मामलों की कुल संख्या 2 करोड़ और मौतों की संख्या 7.47 लाख से अधिक हो गई है. विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग सीएसएसई के ताजा अपडेट के मुताबिक, गुरुवार की सुबह तक दुनिया में मामलों की कुल संख्या 2,05,50,481 और मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,47,845 हो चुकी थी.

वहीं दुनिया में कोरोना का सबसे बुरा प्रकोप झेल रहे अमेरिका में सबसे अधिक संक्रमण के मामले 51,93,266 और मृत्यु संख्या 1,65,934 दर्ज हो चुकी है. इसके बाद ब्राजील 3,164,785 मामलों और 1,04,201 मौतों के साथ दुनिया में दूसरे स्थान पर है. कोरोना संक्रमण की बात करें तो विश्व में तीसरा स्थान भारत का है. यहां अब तक 23,29,638 मामले दर्ज हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Pandemic: संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने कहा- कोरोना वायरस महामारी के कारण नए संघर्षों का खतरा हो रहा है पैदा

मामलों की संख्या में इसके बाद रूस 9,00,745, दक्षिण अफ्रीका 5,68,919, मैक्सिको 4,98,380, पेरू 4,89,680, कोलंबिया 4,10,453, चिली 3,78,168, ईरान 3,33,699, स्पेन 3,29,780, यूके 3,15,564, सऊदी अरब 2,93,037, पाकिस्तान 2,85,921, अर्जेंटीना 2,68,574, बांग्लादेश 2,66,498, इटली 2,51,713, तुर्की 2,44,392, फ्रांस 2,44,088, जर्मनी 2,20,859, इराक 1,60,436, फिलीपींस 1,43,749, इंडोनेशिया 1,30,718, कनाडा 1,22,689, कतर 1,13,938 और कजाकिस्तान 1,00,855 हैं.

वहीं ऐसे देश जिनमें 10 हजार से अधिक मौतें हुईं हैं उनमें मेक्सिको 54,666, यूके 46,791, भारत 46,091, इटली 35,225, फ्रांस 30,375, स्पेन 28,579, पेरू 21,501, ईरान 18,988, रूस 15,231, कोलम्बिया 13,475, दक्षिण अफ्रीका 11,010 और चिली 10,205 शामिल हैं.