ईसामसीह के जन्मदिवस के मौके पर बुधवार को पाकिस्तान (Pakistan) में कड़ी सुरक्षा के बीच पारंपरिक रूप से क्रिसमस (Christmas) मनाया गया. डॉन न्यूज के अनुसार, बुधवार को देशभर में चर्चो (गिरजाघर) को सजाया गया, जहां श्रद्धालुओं ने प्रार्थना की. ईसाई समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध थे और चर्चो के बाहर सुरक्षाबलों को तैनात किया गया था. प्रधानमंत्री इमरान खान (Imaran Khan) ने ईसाई समुदाय को ट्विटर पर क्रिसमस की बधाई दी.
पाकिस्तानी राष्ट्रपति आरिफ अल्वी (Arif Alvi) ने पाकिस्तान और दुनियाभर के ईसाई समुदाय को क्रिसमस की बधाई दी. उन्होंने ईसा मसीह का शांति का संदेश देने वाले एक कथन का भी उल्लेख किया. नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता और पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (Pakistan Muslim League-Nawaz) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने भी ईसाई समुदाय को क्रिसमस की बधाई दी.
President Dr Arif Alvi cutting the cake on the occasion of Christmas Celebrations at Aiwan-e-Sadr, Islamabad today. pic.twitter.com/gkqanTt3W7
— Govt of Pakistan (@pid_gov) December 23, 2019
Christmas tree 🎄 at the packages mall #Lahore #Pakistan #MerryChrismas #QuaideAzamDay pic.twitter.com/cmbPfIuf3y
— Ali Baloch (@maXes_MB) December 25, 2019
बता दें कि आज सऊदी अरब के नवनियुक्त विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल-सऊद अपने पहले पाकिस्तान दौरे के लिए गुरुवार को इस्लामाबाद पहुंचेंगे. डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, अल-सऊद यहां विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ बैठक करेंगे.