Christchurch Attack: पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, कहा- क्राइस्टचर्च हमले को अकेले शख्स ने दिया अंजाम

जीलैंड के क्राइस्टचर्च (Christchurch) की दो मस्जिदों में शुक्रवार को हमला करने के आरोपी शख्स के बारे में माना जा रहा है कि उसने अकेले ही हमले को अंजाम दिया...

न्यूजीलैंड पुलिस (Photo Credit- IANS)

क्राइस्टचर्च:  न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च (Christchurch) की दो मस्जिदों में शुक्रवार को हमला करने के आरोपी शख्स के बारे में माना जा रहा है कि उसने अकेले ही हमले को अंजाम दिया. पुलिस ने रविवार को यह कहा बीबीसी के मुताबिक, आस्ट्रेलियाई शख्स ब्रेंटन टैरेंट (Brenton Tarant) ने फेसबुक पर घटना की लाइव स्ट्रीमिंग की थी. पुलिस कमिश्नर माइक बुश ने इस बात की पुष्टि की कि केवल 28 वर्षीय ब्रेंटन ही हमले का आरोपी है.

उन्होंने कहा, "उसे रोक दिया गया क्योंकि उसे प्रत्यक्ष खतरा माना गया. हमारे स्टाफ ने स्थिति संभालने में पूरी हिम्मत के साथ काम किया और उन्हें कुछ बल प्रयोग करना पड़ा .. उन्होंने आगे किसी भी हमले को रोकने के लिए खुद को खतरे में डाला और मेरा मानना है कि उन्होंने आगे के हमलों को रोका."

यह भी पढ़ें: क्राइस्टचर्च हमले को लेकर न्यूजीलैंड पीएम ने किया खुलासा, कहा- 9 मिनट पहले हमलावर का मिला था घोषणा पत्र

बुश ने कहा कि माना जा रहा है कि बाद में गिरफ्तार किए गए तीन अन्य लोग इसमें शामिल नहीं थे, लेकिन वह पक्के तौर पर ऐसा नहीं कह सकते. पुलिस यह नहीं मानती कि घटनास्थल के पास गिरफ्तार किए गए दो अन्य लोग इसमें शामिल थे. एक महिला को बिना किसी आरोप के रिहा कर दिया गया और एक शख्स पर हथियार संबंधी अपराध का आरोप लगाया गया.

हमले में 50 लोग मारे गए और 50 घायल हुए हैं. दो की हालत नाजुक है. बुश ने कहा कि अल नूर और लिनवुड मस्जिदों में हमलों के पीड़ितों की औपचारिक पहचान का काम पूरा करने के लिए अधिकारी अत्यधिक तेजी से काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह एक संवेदनशील प्रक्रिया है और वह 'सांस्कृतिक और धार्मिक जरूरतों से अवगत' हैं. मुख्य संदिग्ध को शनिवार को अदालत में पेश किया गया.

Share Now

\