![चीन : नाबालिग बच्ची को 6 साल तक बनाकर रखा सेक्स स्लेव, बाप और बेटे दोनों से हुए लड़की को बच्चे चीन : नाबालिग बच्ची को 6 साल तक बनाकर रखा सेक्स स्लेव, बाप और बेटे दोनों से हुए लड़की को बच्चे](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/11/aa-Cover-p78rt06s3k3vuu0fs9qn84ri06-20171005173526.Medi_-380x214.jpg)
एक चीनी (China) नाबालिग बच्ची को 6 साल तक एक आदमी ने अपने फ्लैट में सेक्स स्लेव (sex Slave) बनाकर रखा था. इस दौरान बच्ची ने आदमी और उसके बेटे के बच्चों को जन्म दिया. इस मामले का खुलासा मेनलैंड मीडिया (mainland media) ने मंगलवार को किया. जिस आदमी ने बच्ची को कैद करके रखा था वो 60 साल है, उसका नाम डेंग (Deng) है. उस बच्ची से आदमी का पांच साल का बच्चा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ अपराधी पर रेप के चार्जेस लगाए गए हैं. उसके बेटे को लड़की से जुड़वा लड़का और लड़की है. यह अब तक पता नहीं चल पाया है कि बेटे पर अपराधिक मुकदमा चल पाया है या नहीं. 2012 में जब बच्ची 14 साल की थी, उसने अपनी मां से इन्टरनेट कैफे जाने के लिए पैसे मांगे थे और जब मां ने पैसे नहीं दिए तो वो गुस्से में घर छोड़कर चली गई. बच्ची की फॅमिली ने उसके गायब होने की रिपोर्ट पुलिस में कभी नहीं लिखवाई. उसके पापा बहुत पहले ही उन्हें छोड़कर जा चुके थे.
खबरों के मुताबिक़ बच्ची की मां ली (Li) 2011 में आर्थिक अपराधों के लिए जेल की सजा काट रही थी. 2016 में जब वो सजा काटकर बाहर आई तो उसे पता चला कि उसकी बच्ची चार साल से गायब है. ली ने अपनी बच्ची को ढूंढना शुरू कर दिया, पूरे शहर में उसके पोस्टर्स लगाए ताकि वो मिल जाए. जनवरी में जब ली एक रिहायशी इलाके में पोस्टर लगा रहीं थी, तभी गंदे कपड़े पहनी हुई एक लड़की उसे देखकर मुस्कुराई, वो लड़की कोई और नहीं उसकी बेटी थी.
मां द्वारा पहचाने जाने के बावजूद बच्ची अपनी मां को पहचानने से इनकार करती रही. जिसके बाद ली उसे कोने में ले गई और ठीक से उसके चेहरे पर देखने को कहा. काफी देर तक घूरने के बाद बच्ची ने ली को मां कहकर पुकारा. लेकिन अपने बच्चों की वजह से उसने मां के साथ घर चलने से मना कर दिया. जिसके बाद ली ने पुलिस को बुलाया, जब ली और पुलिस फ्लैट के अंदर गए उन्हें तीन बच्चे मिले.
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में 15 साल की सिख लड़की से एंबुलेंस में रेप, दो किलोमीटर दूर फेंका
बच्ची जब मां के साथ घर वापस आई, ली ने उसे मानसिक रूप से बीमार पाया. वो अकेले में बड़ बड़ाती थी. जांच के बाद पता चला के बच्ची को स्किजोफ्रीनिया (schizophrenia) है. यह एक प्रकार का पागलपन है. इस बीमारी में लोग अकेले में बड़ बड़ाते हैं, बीना बात के हंसते है. ली ने ठान लिया था की वो अपनी बेटी को इस बिमारी से बाहर निकालकर ही रहेगी. इस दौरान ली को पता चला कि डेंग ( Deng) ने उसकी बेटी को तब तक अपने फ्लैट में कैद करके रखा था जब तक उसने जुड़वा बच्चों को जन्म नहीं दे दिया.
बहुत कोशिश करने के बाद ली ने डेंग और उसकी फॅमिली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. जुलाई में ली पुलिस की वजह से डेंग के बेटे के साथ अपनी बेटी की शादी कराने के लिए तैयार हो गई. लेकिन जब उसे पता चला कि लड़के के बाप ने भी उसकी बेटी के साथ रेप किया है, उसकी बेटी के पहले बच्चे का बाप डेंग है और यह बात डीएनए (DNA)टेस्ट से साबित हो गई.
बच्ची ने बताया कि उसे डेंग की पत्नी के सामने नंगा किया जाता था. जब भी वो वहां से निकलने की कोशिश करती थी उसे बहुत ही बुरी तरह से पीटा जाता था. उसे डेंग और उसके बेटे के साथ सेक्स करने के लिए मजबूर किया जाता था.