चीनी कंपनियों का अमानवीय चेहरा: सजा के तौर पर कर्मचारियों को काक्रोच खिलाकर टॉयलेट बाउल से पिलाया पानी

चीन की एक कंपनी का अमानवीय चेहरा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल एक होम रेनोवेशन कंपनी ने अपने कर्मचारियों को अच्छा परफॉर्म नहीं करने पर सजा के तौर पर टॉयलेट बाउल से पानी पिलाया और कॉकरोच खिलाया है. इतना ही नहीं उन्हें बेल्ट से भी पीटा गया है.

प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credits pixabay)

बीजिंग: चीन की एक कंपनी का अमानवीय चेहरा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल एक होम रेनोवेशन कंपनी ने अपने कर्मचारियों को अच्छा परफॉर्म नहीं करने पर सजा के तौर पर टॉयलेट बाउल से पानी पिलाया और कॉकरोच खिलाया है. इतना ही नहीं उन्हें बेल्ट से भी पीटा गया है.

चीनी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के अत्याचार का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है. वीडियो में दिख रहा है की कैसे कर्मचारियों को सबके सामने सजा दी जा रही है. कई के सिर मुंडवाए गए. उन्हें टॉइलट बाउल से पानी पीने को मजबूर किया गया और सैलरी भी नहीं दी गई. सजा के तौर पर ये अमानवीय बर्ताव दूसरे स्टाफ के सामने सार्वजनिक तौर पर किया गया.

चीन के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत गाइजो में स्थित कंपनी की नौकरी छोड़ने के बाद कर्मचारियों ने इसका खुलासा किया है. कर्मचारियों के मुताबिक अगर कोई गलती से भी फॉर्मल कपड़े या जूता पहने बिना ऑफिस आता तो उसे 50 युआन यानि 7.20 डॉलर बतौर जुर्माना देना पड़ता था.

स्टेट मीडिया की मानें तो इतनी यातनाए सहने के बाद भी अधिकतर कर्मचारियों ने नौकरी नहीं छोड़ी है. बताया जा रहा है कि कंपनी के 3 मैंनेजरों को इस अमानवीय बर्ताव के लिए 5-10 दिनों के लिए जेल भेजा गया है.

Share Now

\