Asia's Richest Person: मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ कर चीन के उद्योगपति झोंग शानशान बने एशिया के सबसे अमीर शख्स

चीन के उद्योगपति झोंग शानशान (Zhong Shanshan) एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. शानशान की वर्तमान नेटवर्थ संपत्ति 77.8 बिलियन डॉलर है.

झोंग शानशान और मुकेश अंबानी (Photo: Facebook/Wikimedia Commons)

नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अब एशिया के सबसे अमीर शख्स नहीं रह गए हैं. चीन के उद्योगपति झोंग शानशान (Zhong Shanshan) एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. शानशान की वर्तमान नेटवर्थ संपत्ति 77.8 बिलियन डॉलर है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार वे दुनिया के 11 वें सबसे अमीर शख्स हैं. शानशान बोतल बंद पानी और एक दवा कंपनी के बिजनेस से जुड़े हैं. झोंग शानशान एक ऐसे अमीर शख्स हैं जिनका जिक्र मीडिया में कम ही होता है.

इस साल जहां कोरोना संक्रमण की वजह से पूरी दुनिया के आर्थिक स्थिति खराब हुई है. वहीं झोंग शानशान की संपत्ति में बड़ा उछाल देखने को मिला है. अप्रैल में उन्होंने बीजिंग वेन्टाई बायोलॉजिकल फार्मेसी एंटरप्राइज (Wantai Biological Pharmacy Enterprise) कंपनी सार्वजनिक की थी. COVID-19 संकट और वैक्सीन की दौड़ के बीच Wantai के शेयर केवल दस महीनों में 2,000 प्रतिशत से अधिक बढ़ गए. मुकेश अंबानी ने अगले साल मध्य तक 5जी सेवाएं शुरू करने का विश्वास जताया, नीतिगत सहयोग की अपेक्षा जतायी.

इस साल उनकी बोतलबंद पानी की कंपनी, नोंगफू स्प्रिंग (Nongfu Spring) हांगकांग में सबसे लोकप्रिय में से एक बन गई. नोंगफू के शेयरों ने अपनी स्थापना के बाद से 155 फीसदी की छलांग लगाई है और वेन्टाई ने 2,000 प्रतिशत से अधिक की छलांग लगाई है. इसी कारण उनकी संपत्ति में जबरदस्त मुनाफा हुआ है.

इस बीच, रिलायंस इंडस्ट्रीज के सुप्रीमो मुकेश अंबानी की संपत्ति में भी खूब इजाफा हुआ है. मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 76 बिलियन डॉलर हो गई है. वे एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. इस सूची में तीसरे स्थान पर Pinduoduo के कोलिन हुआंग (Colin Huang) हैं. उनकी कुल संपत्ति 61.7 बिलियन डॉलर है.

Share Now

\