Boris Johnson to Resign Due to Low Salary: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन दे सकतें हैं अपन पद से इस्तीफा, कम सैलरी हो सकती है वजह

ब्रिटिश (British) प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Prime Minister Boris Johnson) अपने पद से इस्तीफा देना का मन बना रहे हैं. उनके इस्तीफा देने की वजह कम वेतन है. ब्रिटिश दैनिक टैब्लॉइड 'द डेली मिरर' के अनुसार, बोरिस जॉनसन लगभग 1,95,000 डॉलर, यानी £ 1,50,400 कमाते हैं. लेकिन कोरोना संकट के दौर में अन्य देशो के साथ ब्रिटेन भी जूझ रहा है. रिपोर्ट की माने तो बोरिस जॉनसन जल्द से जल्द इस्तीफा देने की योजना बना रहे है. बोरिस जॉनसन ब्रेक्सिट करवाकर और कोरोनो वायरस महामारी के माध्यम से अपने देश को नेविगेट करते हुए पद छोड़ने के लिए इस्तीफा देने की योजना बनाई है.

ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन (Photo Credit- Getty)

ब्रिटिश (British) प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Prime Minister Boris Johnson) अपने पद से इस्तीफा देना का मन बना रहे हैं. उनके इस्तीफा देने की वजह सालाना कम वेतन है. ब्रिटिश दैनिक टैब्लॉइड 'द डेली मिरर' के अनुसार, बोरिस जॉनसन लगभग 1,95,000 डॉलर, यानी £ 1,50,400 सालाना कमाते हैं. लेकिन कोरोना संकट के दौर में अन्य देशो के साथ ब्रिटेन भी जूझ रहा है. रिपोर्ट की माने तो बोरिस जॉनसन जल्द से जल्द इस्तीफा देने की योजना बना रहे है. बोरिस जॉनसन ब्रेक्सिट करवाकर और कोरोनो वायरस महामारी के माध्यम से अपने देश को नेविगेट करते हुए पद छोड़ने के लिए इस्तीफा देने की योजना बनाई है.

ब्रिटिश टैब्लॉइड द डेली मिरर के अनुसार एक अनाम, टोरी सांसद का मानना है कि बोरिस जॉनसन जो एक अखबार के कॉलमनिस्ट के रूप में एक महीने में 23,000 पाउंड कमाते थे. वे चाहते हैं कि ब्रेक्सिट को छांटनी के बाद छह महीने के समय में बाहर रहें. टैब्लॉइड ने एक सांसद के हवाले से कहा, और उन्हें पूर्व पत्नी मरीना व्हीलर को उनके तलाक के सौदे के हिस्से के रूप में एक शेडलोड देना था. यह भी पढ़ें:- Bilawal Bhutto Trolled: वायरल हो रही है बेनजीर भुट्टो के बेटे बिलावल की स्पीच, अंडे को बताया 200 रुपये किलो तो आलू को 100 रुपये दर्जन.

बता दें कि बोरिस जॉनसन की पत्नी व्हीलर उनकी दूसरी पत्नी थीं. मरीना व्हीलर भारतीय मूल की हैं उनकी मां दीप सिंह पंजाब से थीं. व्हीलर पेशे से एक वकील हैं और जॉनसन से उनके चार बच्चे हैं. तलाक के बाद बोरिस जॉनसन ने फरवरी महीनें में कैरी सायमंड्स के साथ सगाई का एलान कर दिया था. टोरी पार्टी के नेता बनने से पहले प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन टेलीग्राफ के साथ £ 275,000-प्रति वर्ष के वेतन पर थे.

Share Now

\