बिल गेट्स की कुल संपत्ति पहुंची 100 बिलियन डॉलर के पार, दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति के पायदान पर बरकरार
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सह- संस्थापक तथा अध्यक्ष बिल गेट्स की कुल संपत्ति इस हफ्ते 100 बिलियन डॉलर के आंकडे को पार कर गई है और वो दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति के पायदान पर बने हुए हैं.
माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) कंपनी के सह- संस्थापक तथा अध्यक्ष बिल गेट्स (Bill Gates) की कुल संपत्ति इस हफ्ते 100 बिलियन डॉलर के आंकडे को पार कर गई है और वो दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति के पायदान पर बने हुए हैं. फोर्ब्स की हालिया रैंकिंग के अनुसार, गेट्स दुनिया के अरबपतियों में अमेज़न (Amazon) के संस्थापक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) से बहुत ज्यादा दूर नहीं है. बता दें कि जेफ बेजोस की कुल संपत्ति 153.2 बिलियन डॉलर है. बताया जाता है कि बेजोस और उनकी पत्नी मैकेंजी (MacKenzie) का जल्द ही तलाक होने वाला है, जिसके बाद वो अपनी संपत्ति का एक हिस्सा पत्नी को देंगे.
जेफ बेजोस और उनकी पत्नी मैकेंजी अपने तलाक को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में हैं. इस दंपत्ति ने अप्रैल महीने की शरुआत में ऐलान किया था कि तलाक के बाद वे पत्नी को अमेज़न की हिस्सेदारी का एक चौथाई हिस्सा देंगे, जिसका वर्तमान मूल्य 35 बिलियन डॉलर से अधिक बताया जा रहा है. यह भी पढ़ें: अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस बने सबसे बड़े दानवीर, बिल गेट्स को पछाड़ बने नंबर वन
दरअसल, बिल गेट्स ने साल 1975 में अपने दोस्त पॉल एलन (Paul Allen) के साथ मिलकर बनाया माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना की थी. पॉल एलन का अक्टूबर 2018 में निधन हो गया था. अब गेट्स के पास विविध प्रकार की सपंत्ति है. उनकी कुल संपत्ति का 12.5 फीसदी से भी कम माइक्रोसॉफ्ट के शेयरों से आता है, जबकि संपत्ति का अधिकांश हिस्सा उनके निवेश फर्म कैस्केड (Cascade) में है, जिसमें गेट्स के दोस्त वारेन बफेट (Warren Buffett) द्वारा स्थापित समूह बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) की हिस्सेदारी भी शामिल है.
इस हफ्ते माइक्रोसॉफ्ट के शेयर की कीमत में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. गेट्स के अन्य निवेशों के दमदार प्रदर्शन के साथ उनकी संपत्ति 16 अप्रैल को 100 बिलियन डॉलर के ऊपर पहुंच गई. साल 2010 में गेट्स और बफेट ने द गिविंग प्लेज को कोफाउंड किया, जो उच्च संपत्ति वाले व्यक्तियों को अपनी संपत्ति का कम से कम आधा हिस्सा उनके मृत्यु के बाद दान में देने के लिए राजी करने का काम करती है. बता दें कि इस पर अब तक एलन मस्क और एयरबीएनबी के कोफाउंडर ब्रायन चेस्की जैसे करीब 200 लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं. यह भी पढ़ें: थाईलैंड का 'Condom King', जिसकी तारीफ में बिल गेट्स ने इंस्टाग्राम पर लिखा पोस्ट
गौरतलब है कि गेट्स पहले ही अपनी सपंत्ति से 35 बिलियन डॉलर से अधिक का दान कर चुके हैं. उनकी संस्था 'बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन' को दुनिया की सबसे बड़ी निजी परोपकार की संस्था मानी जाती है. इस फाउंडेशन को उन्होंने अपनी पत्नी मेलिंडा के साथ मिलकर स्थापित किया है. जो स्वास्थ्य और पोलियो उन्मूलन के लिए रोटरी इंटरनेशनल के साथ अपने प्रयासों के लिए मशहूर है.